सपने में बकरी का बच्चा, पिटना, भट्टी, राजा और चुम्बन देखे तो क्या संकेत

0
63

बकरी का बच्चा- यदि कोई स्वप्न में बकरी का बच्चा देखे तो उसे सुख मिले। बकरी का बच्चा मारने का स्वप्न पारिवारिक संकट का सूचक है। बहुत से बकरी के बच्चे दीखे तो उद्योग द्वारा धन मिले। यदि कोई विवाहित स्त्री बकरी के बच्चे को गोद में ले तो उसके बच्चे बहुत होंगे। बकरी का बच्चा दूसरे को भेंट दे तो द्रष्टा किसी का ऋणी होगा।

मारा जाना- किसी के द्वारा मारे जाने का स्वप्न समृद्धि का सूचक है। यदि किन्हीं अपरिचितों को मारे जाते हुए देखे तो कठिनाइयां आयेंगी। यदि कोई देखे कि उसके परिवार का कोई व्यक्ति मार डाला गया है तो समझो उसके परिवार में सन्तान होगी। जानवर मारने का स्वप्न धन मिलने का प्रतीक है। यदि कोई कैदी अपने को मारा जाता हुआ देखे तो वह शीघ्र ही कैद से छूट जायेगा।

Advertisment

भट्टी- स्वप्न में भट्टी का दीखना समृद्धि सूचक है। भट्टी में अनाज भूनने का स्वप्न दरिद्रता का द्योतक है। भट्टी पर काम करते हुए लोगों को देखना कड़े परिश्रम से धन कमाने का सूचक है। भट्टी से धुआं निकलता हुआ दीखे तो व्यापार में लाभ होगा। यदि विवाहित स्त्री भट्टी में आग सुलगावे तो उसके पति की मृत्यु होगी।

राजा- स्वप्न में राजा का दीखना दुःख और बुरे दिनों का सूचक है। राजा से बातें करने का सपना धन प्राप्ति और ख्याति का प्रतीक है। राजा बनने का स्वप्न सम्बन्धियों से झगड़े का सूचक है। यदि स्वप्न में राजा लड़ाई हो तो स्वतन्त्रता खो जायेगी।

चुम्बन- किसी अपरिचित द्वारा चुम्बन किये जाने का सपना बताता है कि द्रष्टा शत्रुओं के जाल में फंस जायेगा। यदि किसी अजनबी का चुम्बन ले तो वह शत्रुओं पर प्रभावी होगा। पत्नी या बच्चों को चुमने या उनसे चूमे जाने का स्वप्न बताता है कि उनके प्रति उसका प्रेम कम होगा। शत्रु द्वारा चुम्बन किया जाय तो उससे समझौता हो जायेगा। प्रेमियों को यह अच्छा है। उनकी शीघ्र शादी होगी।

नवरात्रि कैसे मनाए

धर्मो रक्षति रक्षितः…….. समझने की जरूरत

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here