रामनवमी के लिए एक लाख देने से क्या होगा : अखिलेश यादव

0
7070

अखिलेश यादव बोले, रामनवमी के लिए एक लाख देने से क्या होगा, 10 करोड़ दें सभी त्योहार मनाएं

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। राम नवमी और नवरात्रि के लिए योगी सरकार द्वारा की गई घोषणा पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर योगी सरकार से कहा कि रामनवमी मनाने के लिए उत्तर प्रदेश के जिलाधिकारियों को एक लाख रुपये दिए जाने के प्रस्ताव का स्वागत है पर इतनी कम रकम से क्या होगा? उन्हें कम से कम 10 करोड़ रुपये देने चाहिए जिससे सभी धर्मों के त्योहारों को मनाया जा सके। भाजपा सरकार त्योहारों पर फ्री सिलेंडर दे और इसकी शुरूआत इसी रामनवमी से हो।

Advertisment

बता दें कि योगी सरकार ने एलान किया है कि नवरात्रि में दुर्गाशप्तशती और भगवान श्रीराम के जन्मदिन रामनवमी पर अखंड रामायण का पाठ कराया जाएगा। इसके लिए एक लाख रुपये प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को दिए जाएंगे।चैत्र नवरात्रि के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। इन कार्यक्रमों में महिलाओं और बालिकाओं की विशेष रूप से सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। इस संबंध में प्रमुख सचिव संस्कृति मुकेश मेश्राम की ओर से प्रदेश के सभी मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों को निर्देश भेज दिए गए हैं।

इस बार चैत्र नवरात्रि पर्व 22 से 30 मार्च तक पड़ रहे हैं। सरकार इन आयोजनों के लिए हर जिले को एक-एक लाख रुपये उपलब्ध करा रही है। इन कार्यक्रमों के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए होर्डिंग्स लगाए जाएंगे। इसे सोशल मीडिया पर भी प्रचारित किया जाएगा।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here