सपने में हाथीदांत, गीदड़ जाकिट या मुरब्बा देखा तो क्या होगा

0
35

सपनों का विश्लेषण विभिन्न धार्मिक, ज्योतिषीय और मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण से किया जाता है। यदि आपने सपने में निम्नलिखित वस्तुएं देखी हैं, तो उनके संभावित अर्थ इस प्रकार हो सकते हैं:

हाथीदांत – हाथी दांत देखने का स्वप्न अच्छा होता है और खुशहाल तथा लम्बे जीवन का द्योतक है। हाथी दांत का व्यापार करने का सपना व्यापार में अच्छे लाभ का सूचक है। यदि कोई स्त्री हाथी दांत के कड़े पहने तो उसके प्रदेश में सूखा और अकाल पड़ेगा। हाथी दांत की चीजें बनाने का स्वप्न समुद्र यात्रा द्वारा विदेश जाने का सूचक है।

Advertisment

गीदड़- स्वप्न में गीदड़ देखना बुरे दिनों का द्योतक है। यदि गीदड़ कब्रिस्तान या शमशानभूमि में दीखे तो समझो द्रष्टा के परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु होगी। यदि किसी मित्र के पीछे – पीछे गीदड़ जाता हुआ दीखें तो वह मित्र डरपोक सिद्ध होगा, उसका भरोसा न करो। गीदड़ को मारने का स्वप्न बताता है कि द्रष्टा किसी भयंकर रोग से बचेगा। यदि गीदड़ हमला करने की धमकी दें तो किसी पारिवारिक सदस्य की बीमारी के कारण बहुत खर्च होगा। यदि कोई विवाहित स्त्री गीदड़ को अपने घर में घुसते देखे तो उसके नपुंसक अथवा दुर्बल सन्तान उत्पन्न होगी। यदि कोई कुमारी किसी  गीदड को अपनी ओर आता हुआ देखे तो उसका विवाह दुर्बल व्यक्ति से होगा।

जाकिट ( बंडी, फतुही ) – यदि कोई ऊनी जाकिट पहनने का स्वप्न देखें तो यह बीमार पड़ेगा। यदि कोई कुमारी फर ( बालोदार ) वाली ऊन की जाकिट पहनने का सपना देखे तो उसका विवाह मनचाहे पुरुष में होगा। चमड़े को जाकिट पहनने का स्वप्न पुलिस या फॉज में नौकरी मिलने का सूचक है। यदि कोई रोगी अपनी जाकिट का चुराया जाना देखें तो रोगमुक्त होगा। यदि कोई बेकार मनुष्य किसी से जाकिट पाने का सपना देखे तो उस अवश्य में नौकरी मिल जायेगी।

मुरब्बा ( मीठा अचार )- यदि स्वप्न में मुरब्बा खाये तो आनन्द का जीवन बितायें। अचार से भरा बर्तन टूटते देखे तो द्रष्टा अपनी ही मूर्खता के कारण जीवन के आनन्द को नष्ट कर देगा। मुरब्बा बनाने का सपना लाभदायक रोजगार का सूचक है यदि कोई विवाहित स्त्री सेवा का मुरब्बा सपने में खाये तो वह सुन्दर बालक को जनेगी। यदि रोगी ऐसा देखे तो वह शीघ्र ही सामान्य स्वास्थ्य को प्राप्त करे।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here