बिजली चमकना, झूठ बोलना, रोशनी और जूं को सपने में देखा तो क्या होगा

0
16

जूं ( चीलर ) – स्वप्न में जू का दिखाई देना प्रतिकूल परिस्थितियों का प्रतीक है। द्रष्टा को शत्रुओं से सावधान रहना चाहिए। नौकरपेशा को छंटनी में आने का खतरा हो सकता है। दुकानदार अपने नौकरों से सावधान रहें वे नुकसान पहुंचा सकते हैं। जू निकालना और मारना आनेवाले धन का द्योतक है।

झूठ – यदि कोई झूठ बोलने का स्वप्न देखे तो उसे परिचितों से शुभ समाचार मिलेगा। यदि कोई देखे कि कुछ अपरिचित उससे झूठ बोल रहे हैं तो यह धन प्राप्ति का चिन्ह है। यदि कोई मित्र झूठ बोले तो समझो वह ठगेगा। यदि पत्नी झूठ बोले तो वह बेवफा निकलेगी। यदि किसी व्यापारी से दूसरे लोग झूठ बोले तो उसे व्यापार में बहुत लाभ होगा।

Advertisment

रोशनी – यदि कोई सपने में देखे कि नाव खेते समय दूर स्थान पर रोशनी जल रही है तो यह आनन्दमय और समृद्ध जीवन का सूचक है। पारिवारिक जन को खूब चमकती हुई रोशनी दीखना समृद्धि सूचक है। किन्तु मन्दी रोशनी का दीखना रोग का संकेत है। यदि कोई देखे कि वह अपने हाथ में रोशनी लिये जा रहा है तो समझो उसे सारी चिन्ताओं और दुःखों से मुक्ति प्राप्त होगी तथा अच्छे मित्र मिलेंगे। यदि पुनः पुनः जलाने पर भी रोशनी बार – बार बुझ जाती है तो किसी सम्बन्धी की मृत्यु होगी। मनुष्यों के समूह में रोशनी ले जाने का स्वप्न द्रष्टा के लिए प्रसिद्धि का द्योतक है। यदि कोई अपने कमरे में खूब तेज चौंधने वाली रोशनी देखे तो उसकी शीघ्र ही पत्नी से भेंट होगी। किसी दीपक की रोशनी यदि निरन्तर झिलमिलाती हुई दिखे तो समझो द्रष्टा के भविष्य में उतार – चढ़ाव आयेंगे।

बिजली- यदि बड़े जोर की बिजली चमके तो समझो किसी विदेश यात्रा पर जाना होगा। परन्तु यदि दूर से बादलों के गर्जने की आवाज के साथ बिजली की मन्दी चमक दीखे तो यह उद्योग में हानि और कष्टों की सूचक है। किन्तु विद्यार्थियों के लिए यह स्वप्न अच्छा है। वे परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे। ऐसे ही कुमारियों के लिए भी अच्छा है। उनका विवाह प्रतिष्ठित परिवारों में होगा। रोगी पुरूषों को रोग से छुटकारा मिलेगा। बिजली के चमकने से अन्धा सा हो जाने का स्वप्न किसी आने वाली आपत्ति का है। यह आपत्ति स्वप्नद्रष्टा पर भी आ सकती है या फिर जिसमें वह रूचि रखता हो उस पर। बिजली के चमकने से अंधेरे में रास्ता ढूंढे तो वह अपने प्रतिद्वन्दियों को ही साधन बनाकर कष्ट और संकटो को पार कर लेगा। बिजली चमकने के कारण किसी चोट से बच निकले तो वह कष्टों से बच जायेगा। यदि कोई अपनी यात्रा के समय निरभ्र आकाश होने पर भी अपने समीप बिजली का गिरना देखे तो उसकी उन्नति में अनेक बाधाए आयेगी। यदि कोई किसान बिजली का चमकना देखे तो समझो सूखा और अकाल पड़ेगा।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here