लेखन – स्वप्न में पत्र लिखना द्रष्टा के अच्छे स्वास्थ्य का सूचक है। यही स्वप्न यदि कोई स्त्री देखे तो उसकी प्रसिद्धि होगी। यदि कोई व्यापारी यह स्वप्न देखे तो उसका व्यापार दूर देशों तक फैलेगा।
यदि कोई स्वप्न में अभिलेख लिखे तो उसकी पदवी ऊंची होगी। यदि कोई न्यायाधीश ( जज ) या न्यायिक मजिस्ट्रेट ) स्वप्न में फैसला लिखे तो अच्छा है और उसकी जनप्रियता का सूचक है। यदि कोई स्वप्न में दूसरों को लिखते देखे तो समझो उसे चिन्ताएं होंगी। यदि कोई स्वप्न में अपनी पत्नी को लिखते देखें तो समझो उसका पत्नी से वियोग होगा।
एक्सरे- यदि कोई स्वप्न देखे कि उसका एक्सरे हो रहा है तो समझो उसका जीवन आनन्दमय बीतेगा। ऐसा स्वप्न यदि कोई रोगी देखे तो वह शीघ्र ही स्वस्थ होगा। यदि कोई डाक्टर स्वप्न में किसी रोगी का एक्सरे चित्र लेता है तो समझो अपने पेशे से उसे अच्छी आमदनी होगी।
केलिपोत, सैर की नाव- स्वप्न में नौका विहार करना बताता है कि द्रष्टा का उद्योग निरन्तर उन्नति करेगा। यदि कोई स्वप्न में अपनी पत्नी के साथ नौका विहार करे तो उसका युगल जीवन आनन्दमय बीतेगा।
यदि कोई स्वप्न में दूसरों को नौका विहार करते देखे तो द्रष्टा के लिए संकट का सूचक है। यदि कोई स्त्री स्वप्न में अपने पति को नौका विहार करते देखे तो समझो दोनों में मतभेद है। यदि कोई रोगी स्वप्न में नौका विहार करे तो वह शीघ्र ही स्वस्थ होगा।
सुरागाय – स्वप्न में यदि कोई विद्यार्थी सुरागाय ( याक ) देखे तो अच्छा है। यदि कोई रोगी ऐसा स्वप्न देखे तो उसे इलाज के लिए पहाड़ पर जाना पड़ेगा। स्वप्न में ‘ सुरागाय को मारना द्रष्टा के लिए चिन्ता सूचक है। यदि कोई व्यक्ति स्वप्न में सुरागाय द्वारा आक्रमण किया जाये तो उसे लम्बी और कठिन यात्रा पर जाना पड़ेगा।