सपा ने उत्तर प्रदेश को गुंडाराज के अंधेरे में धकेल दिया था-स्वतंत्र देव सिंह
लखनऊ 24 फरवरी 2022। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह ने गुरूवार को जनता से परिवारवाद, वंशवाद और जातिवाद को छोड़कर राष्ट्रवाद पर वोट करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि चुनाव तो आते-जाते रहते हैं लेकिन राष्ट्र के निर्माण का अवसर बार-बार जनता के हाथ नहीं आता। यह समय कमल के निशान पर बटन दबाकर प्रदेश को मजबूत करने का है। प्रदेश अध्यक्ष ने गुरूवार को गोंडा सदर, उतराला और चित्रकूट में जनसभाएं कीं और वोटरों से कमल के निशान पर बटन दबाने की अपील की। श्री सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष सरदार पटेल की बुराई करते हैं और जिन्ना की तारीफ करते हैं। अखिलेश की बातों से समझ में आ जाता है कि वो दलित, शोषित ,वंचित और पिछड़ों के प्रति कितनी घृणा रखते हैं। उन्होंने कहा कि मैं इस जनसभा के माध्यम से पूछना चाहता हूं कि आखिर जिन्ना प्रेमी अखिलेश जी को पिछड़ों, दलित, शोषित, वंचितों से इतनी नफरत क्यों है?
श्री सिंह ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश में पहली बार हो रहा है कि एक पार्टी अपने विकास कार्यों के आधार पर लोगों के बीच जाकर वोट मांग रही है। मोदी और योगी की डबल इंजन सरकार ने बीते पांच साल में उत्तर प्रदेश में जमकर विकास किया है और गुंडों की खिंचाई की है। कानून का शांति से पालन करने वाली जनता एक ओर खुश है तो वहीं गुंडे और लुटेरे चाहते हैं कि एक बार फिर से अखिलेश यादव लौट आएं। उन्होंने कहा कि अगर आप चाहते हैं कि मुख्तार अंसारी और आज़म ख़ान जैसे गुंडे जेल में रहें, तो भाजपा को ही वोट दीजिएगा।
श्री सिंह ने कहा कि मैं आपको इस मंच से आश्वासन देना चाहता हूं कि आप बिना किसी भय और संकोच के कमल के निशान पर बटन दबाइए और फिर देखिए कि एक मजबूत सरकार उत्तर प्रदेश को कहां से कहां लेकर जाती है। अखिलेश यादव के अंधविश्वास पर करारा हमला बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अखिलेश ऑस्ट्रेलिया से पढ़कर लौटे हैं लेकिन मुख्यमंत्री के तौर पर नोएडा कभी नहीं गए. क्यों? क्योंकि उन्हें लगता है कि नोएडा जो चला जाता है वह मुख्यमंत्री नहीं बन पाता है। आप सोचिए, क्या ऐसा व्यक्ति आपके वोट का हकदार है। सपा के लोग कोरोना की वैक्सीन को भाजपा की वैक्सीन बता रहे थे, फिर बाद में उसी वैक्सीन को लगाकर अपनी जान बचाई। ना तो इनके पास ज्ञान का सम्मान है ना ही विज्ञान का सम्मान है। ऐसे अंधविश्वासी लोगों को सत्ता से जितनी दूर रखो उतना अच्छा।
श्री स्वतंत्र देव ने कहा कि पांच साल के छोटे से अंतराल में गरीबों के लिए 45 लाख घर बना देना कोई छोटी बात नहीं होती, लेकिन भाजपा की सरकार ने सिर्फ घर नहीं बनाया है बल्कि उस घर को उज्जवला गैस, फ्री बिजली कनेक्शन, पक्का शौचालय से लैस भी किया है। आज उत्तर प्रदेश में 24 घंटे बिजली आती है तो इसका श्रेय मुख्यमंत्री योगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। सिंचाई के लिए किसानों को फ्री बिजली मिले और खेतों के आवारा पशुओं की समस्या का स्थायी समाधान हो, इसके लिए आने वाले समय में पुख्ता योजना हम लेकर आ रहे हैं और इस पर साल भर के अंदर अमल किया जाएगा।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विश्वास बहुत बड़ी चीज होती है और जनता का विश्वास हासिल करने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी ने गुंडों और लुटेरों को टिकट देकर एक बार फिर से यह साबित कर दिया है कि अगर उनकी सरकार आ गयी तो आम जनता का जीना दूभर हो जाएगा, फिर से दिन दहाड़े चोरी-लूट-डकैती और हमारी बहन-बेटियों के खिलाफ अपराध होने लगेंगे। अगर आप चाहते हैं कि अपराधियों की गैरकानूनी संपत्ति पर बुलडोजर चलता रहे तो एक बार फिर से 27 फरवरी को कमल के निशान पर जोर से बटन दबाइएगा।