होगा कायाकल्प बढ़ेगी इम्यूनिटी

0
136

नींबू कल्प में नींबू के रस में आवश्यकतानुसार नारंगी या
सन्तरे का मीठा रस मिलाकर पिया जाता है। यह कल्प चौबीस दिनों का होता है। इन चौबीस दिनों में सिवा नींबू-रस और संतरे के रस तथा शुद्ध जल के और कुछ खाया-पिया नहीं जाता।

नींबू-कल्प एक नींबू से आरम्भ किया जाता है और प्रति
दिन एक-एक नींबू बढ़ाते हुए १२ दिनों में १२ नींबू तक लेकर फिर एक-एक नींब घटाते-घटाते एक नींव तक आ जाना चाहिये।

Advertisment

आवश्यकतानुसार नींब- रस सहित मीठाफल-रस दिन में तीन-चार बार तक लिया जा सकता है। कल्प के अन्त में कछ दिनों तक फल और दूध पर रहकर धीरे-धीरे साधारण भोजन पर आ जाना चाहिये।
इस कल्प से शरीर की कायापलट हो जाती है और उसमें
नवजीवन का संचार हो जाता है। इस कल्प से रुधिर शुद्ध हो जाता है जिससे शरीर के अनेक जाहिर-छिपे रोग स्वतः दूर हो जाते हैं ।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here