हरियाली किस के मन को नहीं भाती है। अगर आपके कमरे में हरियाली को समेटे हुए कोई चित्र लगा हो तो यह भी अत्यंत शुभ कार्य फेंगशुई की दृष्टि से माना जाता है। आपके घर पर दक्षिण पूर्व दिशा का कोना संपत्ति का क्षेत्र होता है।
इस कोने में हरियाली से परिपूर्ण वन क्षेत्र का चित्र लगाना चाहिए। इससे आपको संपन्नता प्राप्त होने का मार्ग सुगम होता है। इस बात का ध्यान देना चाहिए कि चित्र में पहाड़ आदि के दृश्य नहीं होने चाहिए। इसकी वजह से मानी जाती है कि ऐसा चित्र काष्ठ तत्व का प्रतीक है। दक्षिण पूर्व दिशा का तत्व काष्ठ है। ऐसे चित्र लगाकर आप घर में संपन्नता, समृद्धि और शांति में वृद्धि कर सकते हैं।
Advertisment
हिंदू संस्कार: संस्कारों की संख्या 40,16 संस्कार ज्यादा चलन में रहे
भगवान शिव को शमी अत्यंत प्रिय, गणेशजी-शनि देव बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें।
सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।