यकृत ( Liver )
यकृत की हर तरह की बीमारियों में नीबू लाभदायक है। दाल, सब्जी, शिकञ्जी हर चीज में नीबू अधिक – से – अधिक लें। नीबू , पानी व 10 कालीमिर्च मिलाकर नित्य पीते रहें। यकृत सम्बन्धी रोग ठीक हो जायेंगे।
पीला ज्वर ( Yellow Fever )
एक फ्रेंच चिकित्सक के अनुसार नीबू को फीके पानी में मिलाकर पीले ज्वर के रोगी को पिलाने से रोगी शीघ्र ठीक हो जाता है। इसमें मीठा न मिलायें।
पीलिया ( Jaundice )-
( 1 ) पत्तों सहित मूली का रस एक कप में स्वादानुसार चीनी व नीबू का रस मिलाकर प्रातः भूखे पेट तथा रात को सोते समय दो बार प्रतिदिन पीने से पीलिया ठीक हो जाता है।
( 2 ) प्याज के टुकड़े नीबू के रस में डाल दें। स्वादानुसार नमक, कालीमिर्च डाल दें। नित्य दो बार थोड़ा – थोड़ा यह प्याज खाने से पीलिया में लाभ होता है।
सावधानी – पैर के जोड़ों में दर्द, गले के टॉन्सिल, पेट में घाव ( Ulcer ) के रोगी को नीबू नहीं देना चाहिए। ऐसे लोग भी सावधानीपूर्वक नीबू के प्रयोग करें जिन्हें नीबू के प्रयोग से चक्कर आते हैं या निम्न रक्तचाप ( Low Blood Pressure ) हो जाता है।