जिस किसी घर के सामने या अगल-बगल श्वेत आक का वृक्ष उग जाता है तो यह अत्यन्त शुभ होता है। जिस घर के आसपास आक का वृक्ष उगता है, वह घर कील जाता है, उस घर में कोई अला-बला खिलवाड़ नहीं कर सकती है। उस घर में सुख-समृद्धि बढ़ती जाती है।
Advertisment
उस घर में सुख-समृद्धि के मार्ग खुलते जाते हैं। अला-बला घर में रहने वालों का बुरा नहीं कर सकती है।
देवता की प्रतिमा का टूटना-
किसी भी देव या देवी की प्रतिमा का टृटना या खंडित होना किसी भी दृष्टि में उचित नहीं है। इसके अशुभ प्रभाव ही दृष्टि गोचर होते हैं। यह प्रमाणिक तथ्य है। अत: किसी योग्य और विद्बान ब्राह्मण से इसका उपाय जरूर करें, ताकि अशुभ प्रभावों को कम किया जा सके।
साधु के दर्शन-
किसी भी यात्रा का आरम्भ करते समय किसी भी तरह का साधु देखना यात्रा में हानि कराता है।
यात्रा निष्फल हो जाती है।
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें।
सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।