योगी आदित्यनाथ से ऐसे सीधा संपर्क करें…. योगी का सम्मान भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया में है

3
923

योगी आदित्यनाथ एक ऐसे मुख्यमंत्री है, जिनकी पहचान मुख्यमंत्री और राजनेता के तौर पर तो है ही, लेकिन इसके इतर वह नाथ सम्प्रदाय के प्रमुख के रूप में भी पहचाने जाते हैं, जिस सम्प्रदाय का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है, देश क्या, दुनिया के कोने-कोने में इस सम्प्रदाय को हमेशा से सम्मान मिलता रहा है। अगर योगी मुख्यमंत्री न भी हों ,तब भी वह जिस सम्प्रदाय से जुड़े हैं, वह इतना महत्वपूर्ण है कि उसका सम्मान भारत ही क्या बल्कि दुनिया में है। विशेष तौर पर दक्षिण भारत में तो नाथ सम्प्रदाय के अनुयायी तो अच्छी खासी संख्या में है, जो गोरखपुर मठ में विशेष श्रद्धाभाव रखते हैं। बताया जाता है कि यहां गोरखपुर में खिचड़ी मेला मकरसक्रांति पर आयोजित होता है, जिसमें नेपाल के राजा की ओर से खिचड़ी चढाने की परम्परा रही हैं। देश ही नहीं, बल्कि देश के बाहर भी इस महत्ता को उद्घाटित करने की यह बानगी भर है।

दो दशक के लंबे अंतराल के बाद भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश की सत्ता जब संभाली तो मुख्यमंत्री का चेहरा बने तेजतर्रार और सशक्त हिंदू चेहरा माने जाने वाले योगी आदित्यनाथ। जब वे प्रदेश के मुख्यमंत्री बने तो विरोधी दलों के तमाम नेता कुछ खुलकर तो कुछ दबी जुबान में यह अंदेशा व्यक्त करते नजर आए कि अभी तो योगी जी ने कमान संभाली है, कितने सफल होंगे, यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन योगी जी ने अपने 3 साल के कार्यकाल में वह सब कुछ कर दिखाने का साहस दिखाया, जो पूर्ववर्ती मुख्यमंत्रियों के लिए संभव नहीं था या दूसरे शब्दों में कहें तो योगी जी के अलावा किसी अन्य राजनेता में वह इच्छा शक्ति ही नहीं है, उन्हें इस तरह के कठोर निर्णय लेने के लिए साहस प्रदान कर सकें।

Advertisment

सनातन परम्परा में योगी की धार्मिक महत्ता

योगी जी की जो राजनैतिक हैसियत है, वह तो अपनी जगह पर है, लेकिन इस सब से इतर जो उनके मठ की सनातन परम्परा में जो धार्मिक महत्ता है, वह विरोधी दल के नेताओं को उनके सामने बौना बना देती है।

योगी ने बाहुबलियों को नाको तले चने चबाने पर मजबूर किया 

उत्तर प्रदेश में उपद्रवियों से लेकर बाहुबलियों तक को नाको तले चने चबाने पर मजबूर करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश भर में पसंद किए जाते हैं। उनका अंदाज भी बेबाक है। आज भी ऐसे बहुत से मुद्दे है, जो उन तक नहीं पहुंचते है, इसलिए अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सीधे संपर्क करने का रास्ता खुल गया है। उनसे संपर्क करने के सभी तरीके  हम आपको बताएंगे, इसमे व्हाट्सएप्प से लेकर घऱ के पते तक की सभी जानकारियां शामिल होंगी। आइये, जानते हैं कि योगी जी से संपर्क कैसे करें।

योगी आदित्यनाथ का स्थाई निवासी( Gorakhpur)361, ओल्ड गोरखपुर, श्री गोरखनाथ मंदिर गोरखपुर.  273001

दिल्ली पता– श्री योगी आदित्यनाथ का स्थाई निवास (दिल्ली) 19 गुरुद्वारा रकाबगंज न्यू दिल्ली110001

योगी की मेल आईडी-

yogiadityanath72@gmail.com

contact@yogiAdityanath.in

योगी का दूरभाष नम्बर-

उत्तर प्रदेश फोन नंबर- (0551) 2255453, 22555454

योगी का व्हाट्सअप नम्बर-

योगी जी का कोई व्हाट्सएप्प नंबर मौजूद नहीं है, हालांकि पहले शुरू किया गया था, ताकि उत्तर प्रदेश में परीक्षाओं में नकल को रोका जा सके, क्योंकि परीक्षाए खत्म हो गई हैं तो अब नंबर मौजूद नहीं है। यूपी सरकार द्वारा चलाया गया व्हाट्सएप्प का नंबर-09454404444 यह था।

योगी जी का फैक्स नम्बर-

[0551]2255455

योगी जी का फेसबुक-

FACEBOOK: https://www.facebook.com/MYogiAdityanath/

योगी जी का इंस्टाग्राम-

INSTAGRAM ID- www.instagram.com/yogi-adityanath

योगी जी का ट्वीटर-

TWITTER ID- twitter.com/yogi-adityanath

उत्तर प्रदेश का जन सुनवाई पोर्टल- इस पर होने वाली शिकायत पर योगी सरकार की पैनी नजर रहती है………. जनसुनवाई पोर्टल का इस्तेमाल कर के ऑनलाइन ही शिकायत दर्ज करा सकते हैं । जरुरत पड़ने पर ऐसी शिकायत सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचे जाएगी और एक्शन लिया जाता है ।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here