योगी ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखी

0
27

मुख्यमंत्री ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देख

‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म वर्ष 2002 में हुई गोधरा की घटना की वास्तविकता को देशवासियों के सामने लाने का एक प्रयास : मुख्यमंत्री

Advertisment

श्री विक्रान्त मैसी एवं उनकी पूरी टीम ने अपनी कला के माध्यम से राष्ट्रीय कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए सराहनीय प्रयास किया

राज्य सरकार द्वारा इस फिल्म को टैक्स फ्री किया जाएगा, जिससे प्रदेश में अधिक से अधिक लोग इस घटना के सत्य को देख और जान सकें

देश व समाज के खिलाफ षडयंत्र करते लोग विभिन्न स्तरों पर हो सकते, फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ से यह सच्चाई सामने लाने का एक सार्थक प्रयास

देश की जनता को प्रत्येक सच जानने का अधिकार

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज यहां फीनिक्स पलासियो मॉल में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखी। इसके उपरान्त मुख्यमंत्री जी ने मीडिया प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म वर्ष 2002 में हुई गोधरा की घटना की वास्तविकता को देशवासियों के सामने लाने का एक प्रयास है।

मुख्यमंत्री  ने कहा कि अपनी कला के माध्यम से श्री विक्रान्त मैसी एवं उनकी पूरी टीम ने राष्ट्रीय कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए जो सराहनीय प्रयास किया है, इसके लिए वह उत्तर प्रदेशवासियों की तरफ से उनका अभिनंदन करते हैं। गोधरा की घटना में जान गंवाने वाले राम भक्तों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस फिल्म को टैक्स फ्री किया जाएगा। जिससे प्रदेश में अधिक से अधिक लोग इस घटना के सत्य को देख और जान सकें।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उन सभी लोगों को जो अक्सर सत्य पर पर्दा डालने का प्रयास करते हैं। देश व समाज के खिलाफ षडयंत्र करते हैं। ऐसे लोग विभिन्न स्तरों पर हो सकते हैं। फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने इस सच्चाई को सामने लाने का एक सार्थक प्रयास किया है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अयोध्या में एक धार्मिक अनुष्ठान की पूर्णाहुति के बाद साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन से अयोध्या से गुजरात वापस जा रहे कारसेवकों के साथ गोधरा स्टेशन के पास जो कुछ भी घटित हुआ था। उस सच्चाई को झुठलाने का हर स्तर पर प्रयास हो रहा था। वह सच्चाई सामने आयी है। आज भी देश में उस सच्चाई पर पर्दा डालने वाले लोग बहुत सारे सत्य को अक्सर झुठलाने के षडयंत्र में लिप्त पाए जाते हैं। उन्हें एक्सपोज किए जाने की आवश्यकता है। फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के माध्यम से यह साहसिक प्रयास प्रारम्भ हुआ है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हर भारतवासी को ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखनी चाहिए। उस सत्य को नजदीक से जानने का प्रयास करना चाहिए। उन चेहरों को, जो राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश के खिलाफ षडयंत्र कर रहे हैं। समाज में आपसी वैमनस्यता पैदा कर रहे हैं। उन चेहरों को पहचान कर उन्हें सबके सामने सार्वजनिक रूप से एक्सपोज किए जाने की आवश्यकता है। देश की जनता को प्रत्येक सच जानने का अधिकार है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म ऐसे में और भी प्रासंगिक हो जाती है जब मा0 उच्चतम न्यायालय के आदेश पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में अयोध्या में भव्य श्री राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण हो चुका है। लगभग 500 वर्षों के बाद भगवान श्रीरामलला विराजमान हो चुके हैं। पूरा देश और पूरी दुनिया इस अद्भुत घटना की साक्षी बनी है।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक, लखनऊ की महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल, मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार सिंह, सलाहकार मुख्यमंत्री श्री अवनीश कुमार अवस्थी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here