सपने में यौवनावस्‍था, आंगन, सूत, खमीर

0
123

आंगन– स्वप्न में विस्तृत आंगन देखना द्रष्टा के लिए कठिनाइयों का सूचक है। स्वप्न में आंगन में सोना द्रष्टा के सुस्वास्थ्य और दीर्घायुष्य का सूचक है। यह स्वप्न यदि कोई विवाहित स्त्री देखें तो उसके कई सन्तान होंगी। ऐसा स्वप्न देखने वाला रोगी शीघ्र ही स्वस्थ होगा। यदि कोई कैदी यह स्वप्न देखे तो वह थोड़े समय में ही अपनी स्वतन्त्रता प्राप्त कर लेगा। यदि कोई स्वप्न में दूसरे के आंगन में जाये तो समझो उस ( द्रष्टा ) के अधिकारों का विस्तार होगा। यही स्वप्न यदि कोई स्त्री देखे तो उसकी बेइज्जती होगी।

सूत– स्वप्न में सूत देखना बताता है कि द्रष्टा को धन प्राप्ति होगी। यही स्वप्न यदि कोई स्त्री देखे तो उसके पति का परिवार खुशहाल होगा। स्वप्न में सूत तैयार करना द्रष्टा के लिए असम्मान और लज्जा का सूचक है। यदि कोई कैदी ऐसा स्वप्न देखे तो उसकी कारावासावधि और अधिक बढ़ जायेगी। यदि कोई स्वप्न में सूत बाहर ( दूसरे देशों को भेजे तो समझो वह दरिद्र होगा। स्वप्न में दूसरों को सूत की पूर्ति करना द्रष्टा के लिए सम्मान और धन प्राप्ति का प्रतीक है।

Advertisment

खमीर– स्वप्न में खमीर के आटे की रोटी बनाना द्रष्टा की दरिद्रता का सूचक है। यही स्वप्न यदि कोई स्त्री देखें तो उसके परिवार के सदस्यों से उसका झगड़ा होगा। यदि कोई खमीर युक्त रोटी स्वप्न में खाये तो यह उसके बुरे स्वास्थ्य का सूचक है। यही स्वप्न यदि कोई कैदी देखे तो वह लम्बे काल तक पीड़ित रहेगा। स्वप्न में दूसरों को ऐसी रोटी के टुकड़े पेश करना बताता है कि द्रष्टा के अनेक मित्र बनेंगे।

युवावस्था, यौवनावस्‍था– यदि कोई व्यक्ति स्वप्न में अपने को पूर्ण युवा देखे तो समझो वह बीमार पड़ेगा और दुःखी होगा। यही स्वप्न यदि कोई गर्भवती स्त्री देखे तो उसका गर्भपात होगा। कोई वृद्ध पुरूष ऐसा स्वप्न देखे तो बहुत समय तक जीवित नहीं रहेगा। परन्तु यदि कोई रोगी यह स्वप्न देखे तो वह शीघ्र ही अपना सामान्य स्वास्थ्य प्राप्त कर लेगा। यदि कोई स्वप्न में अपने चारों और युवा जनों को देखे तो वह उसके स्वास्थ्य और ऐश्वर्य का सूचक है। यदि कोई स्वप्न में अपनी पत्नी को पूर्ण जवानी में देखे तो द्रष्टा का घरेलू जीवन आनन्दमय होगा।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here