अपहरण कर छात्र की हत्या करने वालों पर गैंगस्टर लगा

0
356

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बहराइच में छात्र का अपहरण करने के बाद हत्या करने वाले आरोपियों पर पुलिस ने गैंगेस्टर की कार्रवाई की है। बता दें कि इस मामले में पुलिस सभी आरोपियों को पहले ही जेल भेज चुकी है।

manoj shrivastav

क्षेत्र में दहशत व बढ़ रहे अपराधों को देखते हुए मटेरा पुलिस ने गैंगेस्टर की कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों के अंदर से भय को खत्म करने का प्रयास किया है। मटेरा थाना क्षेत्र के मझौली गांव निवासी ओंकारनाथ चौधरी के 12 वर्षीय बेटे वेदप्रकाश चौधरी की स्कूल जाते समय बीते 31 अक्तूबर को गांव के कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया था। बताते हैं कि अपहरणकर्ताओं ने परिजनों से फिरौती के लिये 30 लाख रुपये की मांग किया था। परिवार द्वारा 24 घण्टे में इतनी बड़ी रकम जुटाना मुश्किल हो रहा था। पैसा नहीं तो अपहरणकर्ताओं ने श्रावस्ती में ही बालक की हत्या कर दी थी। इस प्रकरण में मटेरा पुलिस ने खुलासा करते हुए छह लोगों को जेल भेजा था। पुलिस ने घटना के बाद से गांव व आसपास के इलाकों में लोगों में दहशत फैल गई थी। पकड़े गए आरोपियों के बारें में लोग बताने से घबराते थे। इससे पहले भी आरोपियों ने ऐसी कई घटनाओं को अंजाम दिया था जो पुलिस तक तो नहीं पहुंचा लेकिन समाज मे उनका दहशत और दबदबा बढ़ता गया।पुलिस के अनुसार लोगों के अंदर बढ़ती दहशत व अपराध की दुनिया में आरोपियों के बढ़ रहे कदम को रोकने के लिए गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने कहा कि आरोपी कलीम, हसन मोहम्मद, इसरार खां, आयशा, ताहिरा व राबिया के ऊपर गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई है। यह सभी पहले से जेल में बंद है। इनके आने से क्षेत्र व समाज में लोगों के अंदर एक दहशत का माहौल पैदा हो सकता था। ऐसे में इन सभी आरोपियों पर गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई है

Advertisment
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here