…………………अब जीवन जीवंत हो गया

0
392

……….अब जीवन जीवंत हो गया

आज फिर छोड़ गया कोई भूला स्पर्श मेरे आंगन में,
उसकी किलकारी में ममता की चाह थी,
मेरे जर्जर करो ने उसे थामा,
अरुणोदय की लालिमा युक्त तुम्हारा मुख,
उसके कोमल कपोल को सहलाया,
उसके गुलाब की पंखुड़ी तम ओष्ठ ,
उस पर अंकित मुस्कान,
उसके दिल की धड़कन,
जैसे मुझसे एकाकार हो गई,
कुछ पुराना याद हो आया जैसे,
मैं पूर्णतया भावुक हो गई,
एक ताजगी, एक एहसास,
एक खूबसूरती , एक आस,
एक रिश्ता एक विश्वास,
चहक उठी मुस्कान, उल्लास की चुनरी ओढ़े मेरे घर आया एक नन्हा सा फरिश्ता ,
क्षण भर को मैं ठिठकी ,
नयन अश्रुओं से परिपूरित हो गए,
जो रूठ गया था कभी मुझसे ,आज नव रूप लिए वापस आया है,
ईश ने अभिनंदन करके दिया मेरे जीवन का आधार,
मेरे जीवन – पथ की नई यात्रा का आगाज,
तुम्हारे चरण कमलों के आने से अब जीवन जीवंत हो गया।

Advertisment

डॉ. ऋतु नागर

मां के आंचल में छुप जाऊं , बाबा की बाहों में समा जाऊं,दो पल के लिए ही सही उस बचपन में लौट जाऊं

…………….मेरे अवचेतन मन में तुम,

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here