नईदिल्ली। तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) अध्यक्ष एवं आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने रिपब्लिक टीवी के एडीटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी पर मुंबई में हुए हमले की निंदा की है।
श्री नायडू ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर गुरुवार को लिखा, मैं वरिष्ठ पत्रकार अर्णब गोस्वामी पर हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। मैं सभी से हिंसा का सहारा नहीं लेने और अनावश्यक रूस से पत्रकारों को लक्षित नहीं करने की अपील करता हूं।अर्णब गोस्वामी ने कांग्रेस पार्टी पर हमले का आरोप लगाया है। उन्होंने एक वीडियो जारी किया है और बताया कि बाइक सवार गुडों ने हमला उस वक्त किया, जब वे अपने घर से मजह 500 मीटर की दूरी पर थे। हमले के वक्त अर्णब गोस्वामी की पत्नी भी उस कार में मौजूद थीं। इसी मामले को लेकर अर्णब गोस्वामी के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज हुई है, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने उनके खिलाफ FIR की मांग की है। अर्णब पर हमले के दौरान गुंडों ने कार के शीशे को तोड़ने की कोशिश की, जब उनसे शीशा नहीं टूटा तो उन्होंने पूरे कार पर स्याही फेंक दी। हमले के तुरंत बाद अर्णब के सुरक्षाकर्मियों ने उन गुडों को पकड़ लिया और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया।
उल्लेखनीय है कि श्री गोस्वामी और उनकी पत्नी पर कथित तौर पर दो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उस समय हमला किया था जब वह मुंबई में दफ्तर से घर लौट रहे थे। इस सिलसिले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।