असलहा खोल-बंद करने में फंसा तो ठांय-ठांय पुलिस पर भड़के एडीजी 

0
346

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ।कानपुर के बिकरु गांव में दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से हुई आठ पुलिसकर्मियों की शहादत के बाद यूपी पुलिस की एसटीएफ ने विकास दुबे समेत 6 बदमाशों में ढेर कर किया।यूपी पुलिस की दहशत से बड़े-बड़े अपराधी प्रदेश छोड़ कर भाग गये।

manoj shrivastav

बिकरु मामले में यूपी एसटीएफ को अभी भी आधा दर्जन नामजद व लगभग 50 अज्ञात लोगों को तलाश है। इस घटना से बदमाश व उनके संरक्षकों की नींद हराम हो गयी है। लेकिन प्रतापगढ़ जनपद में पहुंचे जिले के नोडल अफसर एडीजी प्रेम प्रकाश के सामने नये कर्मियों को असलहा चेक करने को कहा। जब पुलिस कर्मी असलहा खोलने-बंद करने लगे तो वह फंस गया।बताते हैं कि कोई भी असलहा खोल-बंद नहीं कर पाया।यह दृश्य देख कर एडीजी बहुत नाराज हुये।

Advertisment

एडीजी ने निर्देश दिया कि इन सबके असलहे, मैग्जीन और कारतूस लिखा-पढ़ी में जमा करा लिया जाय। इन सभी की फिर से रिजर्व पुलिस लाइन में दो दिन की ट्रेनिंग कराने का आदेश दिया।

जिले के मान्धाता थाने में एडीजी जब पहुंचे तो उन्होंने वहां के कर्मियों से असलहे खोलने और बंद करने का आदेश दिया। बताया गया कि कोई भी न असलहा खोल-बंद नहीं कर पाया। चेक करने के दौरान जिस दरोगा की पिस्टल फंसी थी एडीजी ने उसको फटकारते हुये  हाथ ऊपर उठा कर दौड़ लगाने की सजा दिया। यह वीडियो वायरल होते ही ठांय-ठांय पुलिस की फजीहत हो रही है।

लोकभवन के सामने मां-बेटी के आत्मदाह के प्रयास का निकला राजनैतिक कनेक्शन!

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here