उत्तर प्रदेश महोत्सव में दिखे प्रदेश के विविध रंग

0
804

‘उत्तर प्रदेश महोत्सव 2020’

लोकगीत, नृत्य और गायन की प्रभावी प्रस्तुतियां

Advertisment

लखनऊ। सृजन फाउंडेशन की ओर से कथा मैदान आशियाना में चल रहे उत्तर प्रदेश महोत्सव-2020 के 11वें दिन शुक्रवार को दिन भर लोगों ने खिली धूप का आनंद लेते हुए मेले में खरीदारी की तो बच्चों ने चाट और खिलौनों का आनंद लिया। शाम को गीत नृत्य की आकर्षक संध्या सजी जो देर शाम तक दर्शकों को बांधे रही। उड़ान डांस एकेडमी डी डांस एकेडमी का राजस्थानी ‘कालबेलिया लोकनृत्य’ ने लोगों का दिल जीता तो वही बहराईच की मेट्रो डांस एकेडमी द्वारा प्रस्तुत लोकगीतों रंग ने जमाया।
उड़ान डांस एकेडमी की सरिता सिंह के संचालन में सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत अदिति राय के राजस्थानी कालबेलिया लोकनृत्य से हुई। उसके बाद अंशिका कनोजिया ने राजस्थानी नृत्य रगिलो मारा ढोलना पर नृत्य कर लोगों का मन मोह लिया। स्वरा त्रिपाठी ने उत्तरप्रदेश लोकगीत ‘हे गंगा मैया तोहे’ नव्या सिंह ने झूला झूले पालना, वागीशा पंत ने कुमाउनी लोकगीत ‘भुरभुरो उजियारो होए गायो’ शौर्य सिंह ने देश भक्ति गीत ‘मई तेरी चुनरिया, पर नृत्य किया। तो मनीष पंडित ने फगवा गीत ‘जोगी जी धीरे धीरे, सुनाया तो पण्डाल में होली जैसी मस्ती छा गई। वंदना यादव ने अवधी लोक गीत ‘प्यारे लगे सावरिया हमें, प्रियं पांडेय ने ‘बहेले पुरवा पवनवा बालम, गाया। सविता कनोजिया ने फिल्मी फोक नृत्य पल्लो लटके पर नृत्य किया तो सीमा राय ने कोरोना जागरूकता का सन्देश दिया। सांस्कृतिक संध्या की अगले क्रम मे बहराइच मैट्रो डांस एकेडमी कोरियोग्राफर सोनी श्रीवास्तव के संचालन मंे पूजा मिश्रा, पूर्णिमा मिश्रा गणेश वंदना ‘जय देव जय देव’ से शुरुआत की। उसके बाद अनुराधा गर्ग ने लोकगीत निमिया के डार, सिद्धार्थ कुमार ने मेरे ढोलना, मंजू निगम ने एक ‘गजल बात करनी मुझे’ सुनाई।

इसके अलावा दीपांकिता श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार राज, सत्या शंकर, पूर्वा वर्मा, ऋषि शुक्ला की प्रभावशाली प्रस्तुति के बाद पल्लवी श्रीवास्तव एंड ग्रुप ने लोकगीत ने रंग जमाया। प्रेम गुप्ता ने बॉलीवुड गीत, खुशी खान नृत्य, सोमू श्रीवास्तव, राकेश प्रजापति लोकगीत, पूजा मिश्रा, पूर्णिमा मिश्रा, मोनिका आनंद, अमित, विकास जसवाल, आशीर्वाद, काजल अग्रहरी, श्रुति अग्रवाल, अभिषेक श्रीवास्तव, मोईद खान, शिवम प्रजापति, इशान निगम, अनुष्का सिंह, विक्रम, अनुष्का, सिंह, लवलीन कौर, अराधना मिश्रा की प्रस्तुतियां लोगो को खूब भाई। उसके बाद डी डांस एकेडमी के कोरियोग्राफर विकास की प्रस्तुति में रश्मि ने छोटे से नन्हें से, श्रेयांस, हिमांशु, एंजेल, किंजल कविक्श, सपना, मीनारवी, इमरान ने हानिकारक बापू, टिशा, हिमांशु, मीनारवी, रश्मि, किंजल, रश्मि, श्रेयांस, इमरान, कविक्श, सपना ने इंडिया वाले मसले, अंशुमान ने मैडले पर डांस् कर सबको भावबिभोर कर दिया।
उस्तव के मुख्य अतिथि लखनऊ पश्चिम विधानसभा विधायक सुरेश श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक गौरीगंज दादा तेजभान सिंह, पूर्व सदस्य विधान परिषद विंध्यवासिनी कुमार श्रीवास्तव, आलोक पांडे, गौरव राय, मंडल अध्यक्ष चिनहट, सुनील सिंह मौजूद रहे।

संस्था अध्यक्ष डॉ0 अमित सक्सेना ने बताया कि कल 19 दिसंबर को सांय 6 बजे से यूथ हॉस्टल ऑफ इंडिया की शान-ए-अवध इकाई द्वारा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। संस्था सचिव व डायरेक्टर स्नेहधरा वृद्धाश्रम अरुण प्रताप सिंह ने बताया सरकार द्वारा जारी आवश्यक गाइडलाइन का पूर्णतया पालन महोत्सव में किया जा रहा है। बिन मास्क एवम सैनिटाइजर के प्रवेश वर्जित है।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here