उद्घाटन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, मंगल को होगा सियासी दंगल

0
139

उद्घाटन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, मंगल को होगा सियासी दंगल

सुल्तानपुर में पीएम मोदी और गाजीपुर में अखिलेश करेंगे जनसभा
मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन मंगलवार को राजनैतिक दंगल हो सकता है।उद्घाटन के दिन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे दो राजनीतिक दलों के बीच चुनावी समर का अखाड़ा बनने का अंदेशा बढ़ गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 नवंबर को सुल्तानपुर में एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन कर इसे प्रदेश सरकार की उपलब्धि बताते हुए चुनावी शंखनाद करेंगे। वहीं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उसी दिन गाजीपुर के पूर्वी छोर पर एक्सप्रेस-वे से सटे हैदरिया में जनसभा को संबोधित कर एक्सप्रेस-वे को अपनी सरकार की उपलब्धि बताएंगे। फिलहाल भाजपा और सपा के लोग अपने-अपने कार्यक्रम की तैयारियों में कई दिनों से लगे हैं।विधानसभा चुनाव से पहले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी मंगलावर को यूपी के सुलतानपुर आ रहे हैं। इस दौरान सीएम योगी भी मौजूद रहेंगे। सीएम योगी अखिलेश सरकार में बने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का जवाब उनसे कम लागत पर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बना कर दे रहे हैं।

Advertisment

अखिलेश यादव इसे अपनी सरकार की उपलब्धि बताकर जनता को जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जुड़े जिलों में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से पुष्पवर्षा करने का आह्वाहन किया है।अखिलेश यादव गाजीपुर जिले के पूर्वी छोर पर स्थित हैदरिया गांव में विजय यात्रा का शुभारंभ करेंगे। यह वहीं गांव है जहां से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे प्रारंभ होता है। माना जा रहा है कि अखिलेश जनसभा को संबोधित कर केंद्र एवं प्रदेश सरकार पर हमला बोलेंगे। सपा की विजय यात्रा हैदरिया से प्रारंभ होकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से विभिन्न जगहों पर रुकते हुए जनता से संवाद करते हुए आजमगढ़ तक जाएगी। इसके लिए हैदरिया से लेकर मऊ जिले की सीमा तक कई जगह स्वागत एवं संवाद केंद्र बनाए गए हैं। सरकार की ओर से यूपीडा के सीईओ और अपरमुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने संभाला है।तो सपा की ओर से सुनील सिंह साजन एवं विजय कुमार भदौरिया कई दिनों से यहां डेरा डाले हुए हैं। यह दोनों नेता जिले के नेताओं से तालमेल बैठाकर अधिक से अधिक लोगों को निर्धारित संवाद केंद्रों पर पहुंचने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। हालांकि अखिलेश यादव के कार्यक्रम को जिला प्रशासन ने अनुमति नहीं दी है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव 16 नवंबर को 11:30 बजे पखनपुरा में निर्मित हेलीपैड पर उतरेंगे। यहां से वे कार द्वारा सभा स्थल के लिए रवाना होंगे। कार्यक्रम स्थल पर 11.45 बजे पहुंचेंगे। वहां से 12.30 बजे जनसंपर्क करने के बाद उन्हें पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से आजमगढ़ के लिए रवाना होना था। जिस पर जिलाधिकारी ने अनुमति नहीं दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 नवंबर को सुल्तानपुर में हरक्यूलिस विमान से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर लैंड करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे। इंडियन एयरफोर्स के विमानों का वहां एयरशो होगा। फाइटर एयरक्राफ्ट सुखोई, जगुआर और मिराज फ्लाईपास्ट करेंगे।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here