कब्जे में जय, तो सफलता तय!

0
345
मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। दुर्दान्त विकास दुबे का आर्थिक साम्राज्य संभाल रहा जब से पुलिस के शिकंजे में आया है तब से विकास और उसके साथियों को पकड़ने की राह आसान होती जा रही है।
manoj shrivastav

जय बाजपेयी की फोटोज अलग-अलग वीआईपी व अलग-अलग पार्टी के नेताओं के साथ मिल रही है। जब से जय पुलिस के कब्जे में आया है पुलिस को सफलता मिलने की गति बढ़ गयी है। विकास का अपने गुर्गों के साथ फरीदाबाद में होने व श्याम बाजपेयी को पकड़वाने में जय फैक्टर से कामयाबी मिली है। सूत्रों की मानें तो इस मुठभेड़ से पहले सभी दुर्दान्त जय के संपर्क में रहते थे। जय ने ही इस बात का खुलासा किया था कि वह विकास की पत्नी को चंदौली पहुंचवाया था। विकास 3 बजे रात तक पत्नी से बात करता रहा और उसे घर छोड़ कर भागने के लिये कहा था। ताजा जानकारी के अनुसार चंद वर्षों में करोड़पति बने विकास दुबे के “फंड मैनेजर’ की जांच अब आयकर विभाग करेगा। पुलिस अफसरों का कहना है कि विकास दुबे और उसके करीबियों की प्रॉपर्टी की डिटेल तैयार की जा रही है।

दूसरी ओर, आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक विभाग की बेनामी विंग और आयकर निदेशालय (जांच) दोनों ही इस मामले की जांच करेंगे। अरबों के इस मामले में मनी लांड्रिंग की पूरी आशंका है, इसलिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को भी जोड़ा जाएगा। जानकारी के अनुसार विकास दुबे और उसके करीबियों की दुबई से लेकर दूसरे देशों तक में करोड़ों की प्रॉपर्टी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जांच में अब तक यह सामने आया है कि आठ महीने पहले शहर में पांच करोड़ की एक प्रॉपर्टी खरीदी गई है। बैंकाक में एक होटल में निवेश के सूत्र मिले हैं। अब तक 12 मकान और 21 फ्लैट की जानकारी मिल चुकी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार विकास दुबे के एक करीबी के पास आर्यनगर व 80 फिट रोड इलाके में 28 करोड़ की प्रॉपर्टी है। इसमें दो चकों में 6 प्रॉपर्टी हैं। जिनकी कीमत 20 करोड़ के आसपास है। विकास के इस करीबी के पास आर्यनगर के एक अपार्टमेंट में आठ फ्लैट हैं, जिनकी कीमत 5 करोड़ रुपए है।पनकी में एक ड्यूप्लैक्स बंगला भी है।इसकी अनुमानित कीमत 2 करोड़ रुपए है। बताया जाता है कि फरवरी में वह विदेश गया था जहाँ उसके प्रॉपर्टी में निवेश की आशंका है। लखनऊ में भी कई प्रपार्टियाँ हैं।

Advertisment

तारकमन्त्र यानि ब्रह्मज्ञान, काशी – प्रयाग में मुक्तिदाता

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here