कहीं मची होली की धूम, तो कहीं कोरोना के भय से पसरा सन्नाटा

0
315

लखनऊ: रंगों के त्योहार होली की आज यानि 29 मार्च को सारा दिन धूम मची रही. कहीं करना प्रोटोकॉल का ध्यान दिया गया तो कहीं लोग होली के रंगों से सराबोर दिखे. सुबह रंग खेला तो शाम को होली मिलने भी लोग गये.क्ष होली पर विशेष तौर बनाई जाने गुझिया, पापड़, चिप्स व अन्य स्वादिष्ट व्यंजन का स्वाद भी चखा.

सुबह 10 से 12 के बीच खूब चला रंग

Advertisment

पुराने शहर और इंदिरा नगर, गोमती नगर में होली का उत्साह दिखा. अपार्टमेंट्स मे भी होली का सुरूर दिखा. बच्चे तो सुबह से पिचकारी लेकर पड़े थे. जो सामने से निकलता उसी पर रंग डाल देते थे.


सुबह 10 बजे के बाद बडे़ भी घर से बाहर निकलने लगे थे. लगभग 12 से 1 बजे के बीच खूब रंग खेला गया. महिलाओं और पुरुषों ने अपने – अपने गुट्ट में एक – दूसरे को रंग लगाया .

चौक में निकला होली का जुलूस

चौक में होलिकोत्सव समिति की ओर से होरियारों का जुलूस निकला. अवध की गंगा- जमुनी तहजीब को दर्शाते इस जुलूस में इस बार समिति के संस्थापक , वरिष्ठ भाजपा नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल रहे लालजी टंडन की कमी सबको खूब खली . जुलूस को इस बार छोटा करके कोविड-19 के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए निकाला गया जुलूस कोनेश्वर चौराहे से उठकर , कमला नेहरू नगर, विक्टोरिया स्ट्रीट, अकबरी गेट, मेडिकल चौराहा सहित विभिन्न मार्गो से होता हुआ चौक चौराहे पर आकर समाप्त हो गया. जुलूस का नेतृत्व समिति के अध्यक्ष गोविंद शर्मा और सचिव व संयोजक अनुराग मिश्रा’अन्नू’ कर रहे थे. जुलूस का चौक सब्जी मंडी और अकबरी गेट पर मुस्लिम परिवार के लोगों ने स्वागत किया.

विकास नगर में रहा होली का रंग

विकास नगर स्थित एक अपार्टमेंट में महिलाओं ने नाच -गाकर होली खेली. महानगर सहित अन्य पानी कालोनियों में कोविड के कारण सन्नाटा भी रहा.

शाम को गुझिया खाने भी गये लोग

वहीं शाम को लोग अपने सगे- सम्बंधियों के पास होली मिलने भी गये. वहां गुझिया, पापड़, चिप्स का लिया स्वाद.

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here