केलांग का पारा शून्य से कम सात डिग्री, शिमला में मौजमस्ती

0
389

शिमला । मौसम कार्यालय के अनुसार अगले चौबीस घंटों में कुल्लू ,किन्नौर, शिमला में कहीं कहीं बारिश या हिमपात के आसार हैं। शेष राज्य में मौसम साफ रहेगा । शिमला में इस साल का पहला भारी हिमपात हुआ, राजधानी में 57 सेमी हिमपात रिकार्ड किया गया । मौसम कार्यालय के अनुसार पिछले कई महीने में पहली बार भारी हिमपात हुआ । स्पोर्ट सेंटर शिलारो में 55 सेमी ,खदराला 49 सेमी ,सराहां 12 सेमी और जुब्बरहट्टी में छह सेमी तक हिमपात हुआ । जिसमें पर्यटकों ने खूब मौज मस्ती की ।

हिमपात के कारण शिमला तथा कुमारसेन के बीच सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग पांच कल बंद हो गया । पर्यटन स्थल कुफरी ,फागू और नारकंडा में दो फुट के करीब बर्फ गिरी । अपर शिमला के अधिकांश स्थानों पर हिमपात के कारण बिजली पानी और यातायात सेवा बुरी तरह चरमरा गयी । सोलन जिले के पर्यटन स्थल कंडाघाट ,चायल ,कसौली में भी दस सेमी हिमपात हुआ । लाहुल स्पीति जिले के मुख्यालय केलांग में छह सेमी हिमपात हुआ । मनाली पांच और डलहौजी में तीन सेमी बर्फ गिरी ।

Advertisment

निचले इलाकों में बारिश हुई 

राज्य के निचले इलाकों में बारिश हुई। जुब्बरहट्टी में 56.4 मिमी ,सोलन 50 मिमी , पांवटा साहिब 17.8 मिमी , भुंतर 10.6 मिमी , नाहन 10 मिमी , सियोबाग 8.8 मिमी , मनाली चार , धर्मशाला दो मिमी और चंबा दो मिमी बारिश हुई ।

भीषण ठंड में केलांग का पारा शून्य से कम सात डिग्री ,कल्पा शून्य से कम चार डिग्री , कुफरी तीन डिग्री ,डलहौजी शून्य से कम एक डिग्री और शिमला का पारा शून्य से एक डिग्री कम रहा ।

सोलन तथा मनाली शून्य डिग्री , जुब्बरहट्टी 0.7 डिग्री, सुंदरनगर 1.7 डिग्री , धर्मशाला 1 डिग्री , भुंतर तथा मनाली तीन डिग्री , बिलासपुर चार डिग्री , हमीरपुर 4.4 डिग्री , उना 4.8डिग्री रहा ।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here