लखनऊ। जन्माष्टमी के मौके पर अमीनाबाद रोड न्यू गणेश गंज में सोमवार शाम से डिजिटल मूविंग झांकी की शुरुआत हो गई। मित्तल परिवार की ओर से आयोजित इस झांकी में इस बार गोवर्धन लीला मुख्य आकर्षण है। लाइट एंड साउंड इफेक्ट के कारण इस झांकी में लगी सभी प्रतिमाएं एक्शन करती दिख रही हैं। भगवान श्री कृष्ण अपनी उंगली पर गोवर्धन पर्वत उठाए हुए है और लोग उसके साए में बारिश से बचने की कोशिश करते दिख रहे हैं।
एक अन्य झांकी में भगवान श्रीकृष्ण और राधा को झूला झुलाने वालों के हाथ रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। लोग अपने किशन कन्हैया को झूला झुलाने को आतुर हैं।
इसके अलावा 20 फुट का शिवलिंग देखने के लिए यहां भारी भीड़ उमड़ रही है। शिवलिंग के ऊपर लगे कलश से बहती जलधारा लोगों को अचरज में डाल रही है। संयोजक अनुपम मित्तल के अनुसार ये कोशिश की गई है की ये शिवजी की जटाओं में अवतरित गंगा यहां अदृश्य रूप से इस कलश में समाई दिखाई दे रही हैं। इसके साथ ही सीना चीरते हनुमान जी को देखने के लिए बारिश में भी लोगों का उत्साह चरम पर है।
श्री मित्तल ने बताया कि दो दिन बाद लोगों को रासलीला का प्रसंग देखने को मिलेगा। इसके अलावा कृष्ण की अन्य लीलाओं की जीवंत झांकी प्रस्तुत की जायेगी।
नाका से आने वाले रास्ते पर एलईडी लाइट वाला गेट भी लगाया गया है जिस पर बिजली से बल्बों से बनती बिगड़ती आकृतियां भी सबको लुभा रही हैं। आसपास झूले आदि लगने से मेले जैसा माहौल बन गया है। जैसे जैसे रात बढ़ती गई और श्रीकृष्ण के जन्म का समय आया तो झांकी स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। लोगों ने खुद अपने प्रिय प्रभु की आरती उतारी और प्रसाद ग्रहण किया।
श्री मित्तल ने बताया कि झांकी रोज शाम 6 बजे शुरू होगी और 4 सितंबर को छठी के साथ समाप्त होगी।