मुंबई से लौटा 30 वर्षीय युवक पांच दिन से शहर के रिश्तेदारों के यहां घूम रहा था, जांच हुई तो कोरोना पॉजिटिव मिला है। युवक क्षेत्र के कोटेदार का भतीजा है। बताते हैं कि शुक्रवार रसूलपुर का रहने वाला 30 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित निकला तो शहर में हड़कंप मच गया। मुख्यमंत्री के गोरक्षनाथ मठ के पीछे का क्षेत्र होने के कारण प्रशासन बिजली की गति से जुट गया है। संभवतः पूरे क्षेत्र को सील करने का आदेश आ चुका है। बताते हैं कि वह कोटेदार का भतीजा है तो आते ही फॉर्मल चेकिंग भी नहीं कराया था और घर मे रुक गया। शहर देख कर गोरखपुर और मुंबई के कोरोना तबाही पर जगह-जगह ज्ञान दे रहा था।
कोरोना पॉजीटिव आने के बाद पता किया गया तो ज्ञात हुआ कि युवक 10 मई को मुंबई से लौटा था। वह दो दिन नौसड़ में अपनी बहन के घर पर रहा। तीसरे दिन तबीयत खराब हुई तो एक दोस्त उसे लेकर बीआरडी मेडिकल कालेज पहुंचा। बीआरडी में डॉक्टरों ने कोरोना की जांच के लिए उसके थ्रोट स्वॉब का सैंपल लिया। शुक्रवार की सुबह जारी रिपोर्ट में उसके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। पॉजीटिव रिपोर्ट के बाद प्रशासन नौसड़ में उसके बहन के घर को सील कर दिया। उनसे परिवार के लोगों की चेकिंग करके सबको होम कोरेन्टीन कर दिया गया। पुलिस यह जानने में लगा है कि जब से वह आया है कहाँ-कहाँ गया। जिले में अब कोरोना पॉजिटिव के 11 रोगी हो गए। अभी तक मिले सारे मरीज गोरखपुर के देहात क्षेत्रों से थे। यह पहला मरीज गोरखपुर शहर में पाया गया है।