मां की मौत, बेटी की हालत गंभीर
मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कर्मभूमि गोरखपुर में अज्ञात बदमाशों ने स्कूटी सवार मां-बेटी को गोली मार कर फरार हो गये।
मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मां की मौत हो गयी तथा बेटी की स्थित गंभीर बतायी जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के शाहपुर इलाके में बशारतपुर पानी टंकी के पास दिनदहाड़े मां-बेटी को बाइकसवार बदमाशों ने एक-एक करके चार गोली मारी। बताते हैं कि घर से कुछ दूर आगे बढ़ने पर राजीवनगर में आशियाना मोड़ पर बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें घेरकर फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से मां-बेटी सड़क पर गिर पड़ी। चीख-पुकार सुन आसपास के लोग दौड़े तो बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले। स्थानीय लोगों के सूचना देने पर पहुंची शाहपुर पुलिस परिवार वालों के साथ मां- बेटी को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंची। जहां डॉक्टर ने निवेदिता मेजर को मृत घोषित कर दिया। पुलिस घटना के कारण की जांच कर रही है। परिवार के लोग किसी के साथ दुश्मनी होने से इंकार कर रहे हैं। निवेदिता कुशीनगर जिले के अहिरौली प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका थीं। पुलिस ने मायके के समीप के रहने वाले एक संदिग्ध पड़ोसी को पूछताछ के लिए उठाया है। बताया जा रहा है कि बशारतपुर की रहने वाली 40 वर्षीय निवेदिता मेजर पत्नी मनीष मेजर रविवार की दोपहर में 16 वर्षीय बेटी डेलसिया के साथ स्कूटी से अपने मायके सेंट जॉन चर्च बशारतपुर से अपनी ससुराल रामजानकी नगर पूर्वी में जा रही थीं। मां को पीठ में कंधे के नीचे और बेटी को सीने में गोली लगी है। सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। इलाज के दौरान मां की मौत हो गयी है। बेटी की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं मौके पहुंची पुलिस टीम मामले की छानबीन शुरू दी है। पुलिस ने पूरे इलाके की नाकाबंदी