छेड़छाड़ के आरोपी को कोतवाली से छुड़ा ले गये भाजपायी, कांग्रेस ने पूछा – ये बेटी बचाओ है या अपराधी छुड़ाओ!

0
214

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। लखीमपुर के मोहम्मदी कोतवाली में शुक्रवार की देर रात भाजपा कार्यकर्ताओं के ने मोहम्मदी कोतवाली में हंगामा कर छेड़छाड़ के आरोप में पकड़े गये एक आरोपी को छुड़ा लिया। हंगामे और एक कार्यकर्ता को पुलिस अभिरक्षा से छुड़ा लेने को कांग्रेस ने मुद्दा बना लिया है।

manoj shrivastav

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर पूछा है कि ये किस मिशन के तहत हो रहा है, बेटी बचाओ या अपराधी बचाओ। बताते हैं कि शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद रेखा वर्मा क्षेत्र में मौजूद थीं। उनके स्वागत समारोह के कार्यक्रम में तमाम भाजपा ही इकट्ठा थे। यहीं भाजपा के कार्यकर्ता पर महिला पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता करने का आरोप लगा। बाद में वह कार्यकर्ता खुद ही कोतवाली पहुंचा और पुलिस से भिड़ गया। पुलिस ने उसे पकड़कर थाने में बिठा लिया। कुछ देर बाद मोहम्मदी भाजपा नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता की अगुवाई में तमाम भाजपाई कोतवाली पहुंच गए। उनके साथ विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह का बेटा भी था। इस मामले की सूचना मिलते ही विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह और तमाम समर्थक को कोतवाली पहुंच गए और वहां जमकर हंगामा काटा। पुलिस के साथ भाजपाइयों ने खूब बहस बाजी की इसके बाद कोतवाली के भीतर से आरोपी कार्यकर्ता को छुड़ाकर ले गए। हालांकि शनिवार कि शाम तक मामला पुलिस और भाजपाइयों के बीच मैनेज हो चुका था।इस्पेक्टर बृजेश त्रिपाठी ने लिखकर दे दिया कि आरोपी भाजपा कार्यकर्ता को नगर अध्यक्ष की सुपुर्दगी में दे दिया गया। भाजपाइयों ने यह विश्वास दिलाया है कि हंगामा करने वाला कार्यकर्ता दोबारा यह गलती नहीं करेगा। लेकिन सियासत तो गरम हो चुकी है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया है- क्या यूपी के सीएम बताएंगे कि यह किस मिशन के तहत हो रहा है। बेटी बचाओ या अपराधी बचाओ। प्रियंका ने अपने ट्वीट में मोहम्मदी की घटना का जिक्र किया है। वहीं राहुल गांधी ने भी लिखा-क्या शुरू हुआ था-बेटी बचाओ। हो क्या रहा है- अपराधी बचाओ।

Advertisment
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here