जाली नोटों के सप्लायरों का आतंकी कनेक्शन तलाश रही है यूपी एटीएस!

0
418

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जाली नोटों का कारोबार रोकने के लिए एटीएस ने अपना जाल बिछा दिया है। जाली नोटों की तस्करी में गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों से पूछताछ में मिली अहम सूचनाओं के आधार पर एटीएस की टीमें सक्रिय हो गई हैं। जल्द ही अन्य अभियुक्तों की भी गिरफ्तारी होगी।

manoj shrivastav

एटीएस को जाली नोटों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों की पांच दिनों की कस्टडी रिमांड मिली हुई है। गुरुवार को जब एटीएस टीम तीनों से पूछताछ में जुटी थी तो अन्य टीमें तीनों के सहयोगियों की तलाश में लगी हुई थीं। तीनों अभियुक्तों को एसटीएफ ने सोमवार की शाम लखनऊ के हजरतगंज से गिरफ्तार किया था। इसके बाद मामले की जांच एटीएस को सौंप दी गई थी। एटीएस की पूछताछ में तस्करों ने स्वीकार किया कि वह लोग 40 हजार रुपए देकर एक लाख रुपए की जाली नोट लेते हैं। इस तरह 60 हजार रुपए का फायदा हो जाता है। अपने पास से बरामद 2.90 लाख रुपए मूल्य की नकली मुद्रा के बारे में तस्करों ने बताया कि वे पश्चिम बंगाल से जाली नोट लाकर यूपी के अलावा अन्य प्रदेशों में उसकी आपू्र्ति करते थे। तस्करों के गैंग का सरगना रजिकुल शेख पश्चिम बंगाल के माल्दा का रहने वाला है जबकि उससे जाली नोटों की खेप लेने आए लोगों में शामिल नसीर अली और जफीर आलम यूपी के मुरादाबाद जिले के रहने वाले हैं। तीनों के पास फर्जी दस्तावेज भी मिले थे। तीनों से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि इनके चार अन्य साथी भी इसी धंधे में लगे हैं। रजिकुल ने बताया कि उसका गांव बांग्लादेश की सीमा से सटा हुआ है। सीमा पार से जाली नोटों के पैकेट फेंक दिए जाते हैं। बदले में भारत की तरफ से असली नोटों के पैकेट उनकी तरफ फेंके जाते हैं। वह जाली नोटों का पैकेट लखनऊ में नसीर व जफीर को देने आया था। ये दोनों उसे अन्य जिलों तक पहुंचाते। एटीएस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इसमें किसी आतंकी संगठन का हाथ तो नहीं है?अभी तक ये दोनों यूूपी में कहां-कहां सप्लाई दिये हैं।

Advertisment
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here