मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। शासन के निर्देशानुसार गाजीपुर जिले में अपराधियों/माफियाओं के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना कोतवाली में आपराधिक गैंग IS-191 के लीडर मुख्तार अंसारी की पत्नी व सालों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है। मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्सा अंसारी व उसके साले सरजील रजा एवं अनवर शहजाद एक संगठित आपराधिक गिरोह के रूप में अपराध करते हैं। इनके द्वारा छावनी लाइन थाना कोतवाली गाजीपुर में स्थित भूमि गाटा संख्या 162, जो कि जिलाधिकारी, गाजीपुर के आदेशानुसार कुर्कशुदा जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया गया। इसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली में मु0अ0सं0-724/19, धारा 379/447 भादवि में मुकदमा दर्ज किया गया व आरोपीगण के विरूद्व आरोप पत्र प्रेषित किया गया। इसके अतिरिक्त इन लोगों द्वारा मौजा बवेरी, थाना कोतवाली, गाजीपुर स्थित भूमि आराजी नं0 598, जो जिलाधिकारी, गाजीपुर के आदेशानुसार कुर्कशुदा जमीन है, पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली, गाजीपुर में मु0अ0सं0-725/2019 में धारा 379/447 भादवि में मुकदमा दर्ज कर आरोप पत्र प्रेषित किया गया है। आरोपी सरजील रजा व अनवर शहजाद द्वारा सरकारी ठेका हासिल करने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्रस्तुत किये गये, जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली में मु0अ0सं0-594/19, धारा 181/420 भा0द0वि0 में मुकदमा दर्ज कर बाद विवेचना आरोप पत्र प्रेषित किया गया। इसके अतिरिक्त आरोपी आफ्सा अंसारी पत्नी मुख्तार अंसारी द्वारा किये गये सरकारी धन के गबन व अमानत में खयानत के अपराधिक कृत्य के सम्बन्ध में थाना सैदपुर में मु0अ0सं0-1370/16, धारा 283/406/409 भा0द0वि0 पंजीकृत कर आरोप पत्र प्रेषित किया है। उपरोक्त कृत्यो पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु धारा 2/3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है, जिसका विवरण निम्नवत् हैः- मु0अ0सं0 667/20 धारा 2/3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 बनाम 1-सरजील रजा पुत्र जमशेद रजा निवासी सैय्यदवाडा थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर (मुख्तार अंसारी का साला, गैंग का लीडर), 2-अनवर शहजाद पुत्र जमशेद रजा निवासी सैय्यदवाडा थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर (मुख्तार अंसारी का साला), 3-आफ्सा अंसारी पत्नी मुख्तार अंसारी निवासिनी दर्जी टोला, थाना मोहम्मदाबाद, जनपद गाजीपुर।
डॉन के कुनबे पर पुलिस का शिकंजा
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें।
सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।