मुंबई। कोरोना वायरस के चलते बॉलीवुड इंडस्ट्री का काम ठप है। फिल्मों के रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। शूटिंग बजट प्रभावित हो रही है और एक्टर्स फीस में कटौती कर रहे हैं।
बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू लॉकडाउन के बाद अपनी फीस में कटौती के लिये तैयार है।
फिल्म प्रोड्यूर्स को अपनी फिल्मों को सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने पर थिएटर चेन ने असंतोष व्यक्त किया है। इस पर तापसी ने कहा है कि मैं हैरान नहीं हूं कि वे नाराज है। गुस्सा जायज है लेकिन हमें इंतजार करना चाहिए और देखना चाहिए कि समय का पहिया किस तरह मुड़ता है।
तापसी पन्नू ने कहा कि अभी तो क्योंकि कोई शूटिंग नहीं हो रही तो कोई सैलरी नहीं मिल रही। और तैयार हॅूं आगे हमारी सैलरी में भी कटौती होगी। तापसी पन्नू ने कहा कि ये दौर भी ख़त्म होगा
फिल्मों से पहले तापसी सॉफटवेयर पेशेवर के रूप में काम करती थी। भारतीय मॉडल और बॉलीवुड अभिनेत्री हैं।
तापसी ने चश्मे बद्दूर फिल्म से हिन्दी सिनेमा में आगाज किया था। तापसी ने तेलुगु, तमिल, मलयालम और हिन्दी फिल्मों में काम किया है।
मॉडलिंग करियर के समय उन्होंने विज्ञापनों में भी काम किया है। इसके लिए तापसी को 2008 में पैंटालून फेमिना मिस फ्रेश फेस और साफी फेमिना मिस ब्यूटीफुल स्किन के रूप में खिताब जीते हैं।
मॉडलिंग के साथ एक संक्षिप्त कार्यकाल के बाद, तापसी राघवेंद्र राव द्वारा निर्देशित 2010 में बनी तेलुगू फिल्म झुम्माण्डि नादां साथ अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत की।
तापसी ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई जय माता कौर पब्लिक स्कूल अशोक विहार दिल्ली से की है।
उसके बाद गुरु तेग बहादुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन किया। मॉडलिंग में रुझान होने के कारण तापसी ने अपनी जॉब बीच में छोड़कर मॉडलिंग की शुरुआत कर दी। साल 2008 में मॉडलिंग के दौरान तापसी ने पैंटालून फेमिना मिस फ्रेश फेस और सफी फेमिना मिस ब्यूटीफुल स्किन का ताज जीता।
लॉकडाउन में तापसी पन्नू की ‘जुगाड़’ तकनीकि
देश में लगभग 2 महीने से लॉकडाउन चल रहा है, सभी बॉलिवुड सिलेब्रिटीज इस समय अपने घरों पर वक्त गुजार रहे हैं।
लॉकडाउन में जैसे की आम लोगों को परेशानियों का सामना कर रहे हैं, वैसे ही बॉलिवुड सिलेब्स भी कर रहे हैं। इस सूचि में तापसी पन्नू का भी है।
तापसी ने अपनी यह परेशानी सोशल मीडिया पर भी शेयर की है। तापसी पन्नू के रूम का एसी लीक कर रहा है। लॉकडाउन के कारण उन्हें कोई मैकेनिक नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में तापसी अपने ही तरीके से ‘जुगाड़’ कर काम चला रही हैं। तापसी ने कपड़ों के कुछ टुकड़े बांध कर उन्हें एक बाल्टी में डाल दिया है जिससे पानी फैल नहीं रहा है और एक जगह इकट्ठा हो रहा है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के तौर पर इस जुगाड़ का वीडियो शेयर किया है।