नोएडा की एक इकाई एक माह में बनाएगी 10 हजार वेण्टीलेटर यूनिट 

0
648
लखनऊ। नोएडा स्थित एक इकाई द्वारा एक माह में 10 हजार वेण्टीलेटर यूनिट का निर्माण कर इन्हें केन्द्र सरकार को उपलब्ध कराया जाएगा। इस सम्बन्ध में महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र, गौतमबुद्धनगर द्वारा कुल 126 पास निर्गत किए जा चुके हैं। यह पास मारुति सुजूकी के अनुरोध पर जारी किए गए हैं। मारुति सुजूकी से आवेदन प्राप्त होने पर नियमानुसार अतिरिक्त पास जारी किए जाएंगे।
यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि नोएडा के सेक्टर-7 में एग्वा हेल्थकेयर की मैनुफैक्चरिंग यूनिट स्थापित है। यह इकाई मेसर्स मारुति सुजूकी के साथ एक ज्वाइण्ट वेंचर के माध्यम से एक माह में 10 हजार यूनिट वेण्टीलेटर का निर्माण कर रही है। ज्वाइण्ट वेंचर के तहत वेण्टीलेटर निर्माण की तकनीकी मेसर्स एग्वा हेल्थकेयर की होगी। मारुति सुजूकी द्वारा इकाई को मैनपावर एवं अतिरिक्त स्थान उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा, मैकेनिकल पाट्र्स (स्टील फैब्रीकेशन) उपलब्ध कराने में सहायता भी प्रदान करेगी। मदर्सन सूमी द्वारा मुख्यतः वायरिंग एवं कनेक्टर का निर्माण किया जाएगा। बीएचईएल वेण्टीलेटर में उपयोग होने वाली पी0सी0बी0 उपलब्ध कराएगी। गुरुग्राम स्थित मेसर्स एसकेएच मशीन के निर्माण हेतु हार्डवेयर की आपूर्ति करेगी।
मारुति सुजूकी के सहयोग से एग्वा मेडिकेयर द्वारा एक माह में 10 हजार वेण्टीलेटर यूनिट का निर्माण कर केन्द्र सरकार को उपलब्ध कराया जाएगा। वर्तमान में एग्वा मेडिकेयर एवं मारुति सुजूकी के मध्य 10 हजार वेण्टीलेटर यूनिट को लेकर ही समझौता हुआ है। इससे अधिक वेण्टीलेटर निर्माण हेतु भविष्य में यदि आपूर्ति आदेश मिलता है, तो मारुति सुजूकी के प्रबन्ध तंत्र द्वारा इस पर विचार किया जाएगा।
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी एग्वा हेल्थकेयर, मारुति सुजूकी एवं मदर्सन सूमी के अधिकारियों के निरन्तर सम्पर्क में हैं एवं इन्हें प्रत्येक स्तर पर सहयोग प्रदान करने हेतु तत्पर हैं।
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here