मेरठ से किया “मिशन 2022” का आगाज
56 इंच का सीना कहने से नहीं, दिखाने से होता है!
मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। आजाद समाज पार्टी के सुप्रीमो चंद्रशेखर “रावण” ने मेरठ से मिशन दो हजार बाइस के चुनावी रण का आगाज कर दिया। बारिश के बीच लोगों को संबोधित करते हुये चंद्रशेखर ने कहा कि हमने बहुजन समाज को सत्ता में लाने का संकल्प लिया है, क्योंकि यूपी परिवर्तन मांग रहा है और वो सरकार को हटाने के लिए विकल्प बनेंगे। चंद्रशेखर ने कहा कि हम किसी के पिछलग्गू नहीं खुद एक विकल्प है।
चंद्रशेखर ने कहा कि मेरठ क्रान्तिधरा है और यहीं से बहुजन समाज को लाने का संकल्प लिया गया है। भीड़ को देख गदगद हुये रावण ने कहा कि बारिश के बावजूद आपकी इतनी बड़ी संख्या में जुटना और आपका यह जोश बता रहा है कि यूपी परिवर्तन मांग रहा है।उन्होंने कहा कि जिनकी सरकार नहीं है उनके बारे में क्या बात करें, आज हम जो सरकार है उसे हटाने की बात कर रहे हैं।आपके बल पर मैं यह ऐलान करता हूँ कि 2022 के विधानसभा चुनाव में आज़ाद समाज पार्टी को नजर अंदाज़ नहीं किया जा सकता है। चंद्रशेखर “रावण” ने कहा कि यूपी में गुंडाराज का अंत ज़रुरी है और आजाद समाज पार्टी उसके लिए विकल्प है। उन्होंने कहा कि जैसे आजादी की लड़ाई धनसिंह गुर्जर के नेतृत्व में लड़ी गई थी, वैसे ही बहुजन समाज की लड़ाई लड़ी जाएगी। कश्मीर में हो रही आतंकी घटनाओं को लेकर चंद्रशेखर ने कहा कि गुर्जर रेजिमेंट बनवा दीजिए, सैनी, कश्यप, अहीर, रेजीमेटं बनवा दीजिए, क्योंकि बहुजन समाज के नौजवान कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं। चंद्रशेखर ने कहा कि बहुजन समाज अपने देश की सुरक्षा के लिए तैयार है। छप्पन इंच कहने से कुछ नहीं होता है उसे दिखाना पड़ता है।
हापुड़ रोड पर आयोजित कांशीराम के सामाजिक परिवर्तन और आर्थिक मुक्ति आंदोलन के तहत बहुजन समाज भाईचारा बनाओ महासम्मेलन में आसपास के जनपदों से काफी लोग पहुंचे हुए थे।आजाद समाज पार्टी के महासम्मेलन में जम कर जयभीम का नारा गूंजा। महासम्मेलन के चलते रैलीस्थल के बाहर सड़क पर जाम के हालात बने रहे। संगठन को मजबूत बनाने के साथ ही समाज के उत्थान का वक्ताओं ने आह्वान किया। इस महासम्मेलन में हाथरस, कासगंज, अलीगढ़, मुरादाबाद, झांसी आदि से भी लोग पहुंचे हुए थे।”