लखनऊ,आज महापौर संयुक्ता भाटिया ने हिन्द नगर वार्ड में सांसद कौशल किशोर और पार्षद नेहा सौरभ सिंह के साथ हिन्द नगर वार्ड के सफाई कर्मचारियों, उद्यान कर्मचारियों, जल संस्थान के पम्प ऑपरेटरों को सैनिटाइजर मास्क, कोविड केयर किट और दवाइयों का वितरण कर क्षेत्र में प्रतिदिन हो रहे सैनिटाइजेशन का निरीक्षण किया।
इस दौरान हिन्द नगर वार्ड के लगभग 90 सफाई कर्मचारियों और 15 स्वच्छिक रूप से जनता की सेवा करने वाले कोरोना योद्धाओं को कार्य करते हुए कोरोना से स्वयं को बचाने हेतु भाप लेने वाली मशीन, काढ़ा, हैंड सैनिटाइजर, फेस मास्क, देकर सम्मानित करते हुए इस कोरोना काल मे उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों को महापौर ने नमन किया।
इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि कोरोना माहमारी के दौरान हमारे नगर निगम के देवतुल्य सफाई कर्मचारियों ने अपनी जान की परवाह किये बिना शहर को निरंतर स्वच्छ बनाते हुए कोरोना संक्रमण से लड़ने में अहम भूमिका निभाई है। माहमारी के दौरान भी अपनी सुरक्षा के साथ शहर में सैनिटाइजेशन और स्वच्छता की दोहरी जिम्मेदारी निभा रहे है, इसके लिए मैं लखनऊवासियों की ओर से आपका आभार जताती हूँ।
इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया संग सांसद कौशल किशोर, पार्षद नेहा सौरभ सिंह, पूर्व पार्षद सौरभ सिंह मोनू, नीता खन्ना सहित अन्य जन उपस्थित रहें।