संयुक्ता भाटिया ने की तैयारियों की समीक्षा
लखनऊ । नगर निगम के सभासद से अपनी राजनीतिक यात्रा प्रारंभ करते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और दो राज्यो के राज्यपाल रहे स्वर्गीय लालजी टंडन जी की प्रतिमा का अनावरण उनकी पहली पुण्यतिथि पर दिनाँक 21 जुलाई को प्रातः 10:30 बजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा हजरतगंज स्थित मल्टी लेवल पार्किंग के सामने किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बंध में महापौर संयुक्ता भाटिया ने समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस बाबत महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान रक्षामंत्री और मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या, दिनेश शर्मा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, ब्रजेश पाठक के साथ प्रदेश सरकार के कई मंत्री और प्रदेश भाजपा के दिग्गज नेता भी मौजूद रहेंगे। महापौर ने बताया कि कोरोना को गाइडलाइंस का पालन करते हुए शहर के गणमान्य 150 लोगों को आमंत्रित किया गया। सभी धर्मों के धर्मगुरु भी मौजूद रहेंगे। साथ ही स्वर्गीय टण्डन जी के साथ कार्य करने वाले और उसके इष्टमित्रो को भी महापौर ने आमंत्रित किया है। इसके साथ शहर के जनप्रतिनिधि और पार्षद भी मौजूद रहेंगे।
महापौर ने आगे बताया कि स्वर्गीय टण्डन जी की कांस्य की प्रतिमा साढ़े बारह फिट ऊंची है जो हजरतगंज स्थित मल्टीलेवल पार्किंग के सामने स्थापित की गई है। जिसका अनावरण 21 जुलाई को प्रातः 10:30 बजे किया जाएगा।
महापौर संयुक्ता भाटिया ने आगे बताया कि स्वर्गीय लाल जी टण्डन जी का स्नेह विशेषकर लखनऊ के कार्यकर्ताओ को प्राप्त होता रहा है। लखनऊ के समस्त लोग स्वर्गीय टण्डन जी को बाबूजी के नाम से संबोधित करते रहे है। स्वर्गीय टण्डन जी की यह प्रतिमा पहले चौक में प्रस्तावित थी, जिसके लिए स्थान खोजा जा रहा था। बाद में हजरतगंज के व्यापारियों ने इसे अटल चौक के पास स्थापित करने लिए मुझसे अनुरोध किया। श्रद्धेय अटल जी और श्रद्धेय बाबूजी में शाश्वत प्रेम था। इस नाते इनकी यह बात मुझे उचित लगी, जिसको मैंने सदन में पास कराया।
स्वर्गीय टण्डन जी नगर निगम के सभासद रह चुके है और कई बार नगर निगम के पदेन सदस्य भी रहे। लखनऊ नगर निगम के सदन में जब मैंने स्वर्गीय लाल जी टण्डन जी की प्रतिमा स्थापित करने का प्रस्ताव पेश किया तो पक्ष विपक्ष दोनों ने सर्वसम्मति से सहर्ष इसको पारित किया था।
कार्यक्रम का फेसबुक पर होगा सीधा प्रसारण, महापौर ने समस्त लखनऊवासियों से कार्यक्रम में वर्चुअल सहभागिता की अपील की
कोरोना माहमारी को दृष्टिगत रखते हुए महापौर संयुक्ता भाटिया ने श्रद्धेय लालजी टंडन जी की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओ और लखनऊवासियों से ऑनलाइन सहभागिता करने की अपील की है। लखनऊवासी फेसबुक पेज पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देख सकेंगे।