धान कामन रू-1868 प्रति कुं0, ग्रेड-ए का रू-1888 प्रति कुं0 समर्थन मूल्य निर्धारित
लखनऊ: दिनांक 29 सितम्बर 2020
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा धान का समर्थन अनुमोदित कर दिया गया है, जिसमें धान कामन रू-1868 प्रति कुं0, ग्रेड-ए का रू-1888 प्रति कुं0 निर्धारित किया गया है। शासन द्वारा इस वर्ष 3000 क्रय केन्द्र प्रस्तावित हैं, जिसके सापेक्ष समस्त क्रय एजेन्सियों के कुल 2789 क्रय केन्द्र जिलाधिकारी द्वारा अनुमोदित किये गये।
क्रय एजेन्सी का नाम वर्ष 2020-21में केन्द्रों की संख्या
1 खाद्य विभाग की विपणन शाखा
(पंजीकृत सोसाइटी, मल्टी स्टेट को-आपरेटिव सोसाइटी एवं फारमर्स प्रोड्यूसर आर्गेनाइजेशन/ कम्पनीज) 900
2 उ0प्र0 राज्य खाद्य एवं आवश्यक वस्तु निगम (एस0एफ0सी0) 125
3 उत्तर प्रदेश सहकारी संघ
(पी0सी0एफ) 1250
4 उत्तर प्रदेश को-आपरेटिव यूनियन
(पी0सी0यू0) 275
5 उ0प्र0 राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद 125
6 नेशनल एग्रीकल्चरल को-आपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन आॅफ इण्डिया लि0 (नेफेड) 95
7 एन0सी0सी0एफ0 130
8 भारतीय खाद्य निगम 100
योग- 3000
उक्त के अतिरिक्त यू0पी0एस0एस0 एवं यू0पी0 एग्रो को क्रय एजेन्सी नामित करने के सम्बन्ध में कार्यवाही की जा रही है। यह जानकारी आयुक्त खाद्य एवं रसद श्री मनीष चैहान ने दी है। श्री चैहान ने बताया कि धान क्रय 2020-21 हेतु समय-सारिणी के अनुसार तैयारी की गयी। प्रभारी अधिकारी धान खरीद की नियुक्ति समस्त जनपदों में जिलाधिकारी द्वारा हो गयी है। पश्चिमी उ0प्र0 में 1171 क्रय केन्द्र अनुमोदित किये जा चुके हैं। राइस मिलों का पंजीयन किया जा रहा है, अब तक 1905 राइस मिलों का पंजीयन किया जा चुका है तथा 1736 राइस मिलों की जियो टैगिंग भी करायी जा चुकी है तथा 188 भा0खा0नि0 डिपो के सापेक्ष 170 डिपो की जियो टैगिंग हो चुकी है।
आयुक्त खाद्य एवं रसद ने बताया कि ई-उपार्जन पोर्टल की तैयारी पूर्ण हो चुकी तथा किसान पंजीयन प्रारम्भ है । अब तक 159818 किसानों का पंजीयन हो चुका है। कुल पंजीकृत गाटा 890052 के सापेक्ष 212205 का सत्यापन किया जा चुका है। धान खरीद 2020-21 हेतु कृषि विभाग से उत्पादन के आंकड़ें प्राप्त। प्रदेश में 177 लाख मी0टन चावल का उत्पादन अनुमानित है, जिसके अनुसार 264.179 लाख मी0टन धान का उत्पादन अनुमानित है। गत वर्ष 2019-20 में 244.02 लाख मी0टन धान उत्पादन के सापेक्ष कुल 56.57 लाख मी0टन धान की खरीद की गयी। ई-उपार्जन माॅड्यूूल व राजस्व विभाग के भूलेख वेबसाइट से लिंकेज हो गया है तथा पंजीयन का कार्य प्रारम्भ है तथा सम्बन्धित उपजिलाधिकारी द्वारा सत्यापन कार्य भी आॅनलाइन किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने बताया कि क्रय केन्द्रों से राइस मिल तक धान पे्रषण हेतु तथा राइस मिलों से भा0खा0नि0 डिपो तक कस्टम चावल के पे्रषण हेतु हैण्डलिंग तथा परिवहन ठेकेदारों की नियुक्ति ई-टेण्डर के माध्यम से की जा रही है। क्रय केन्द्रों पर आवश्यक उपकरण, स्टाफ की तैनाती व ई-उपार्जन हेतु लैपटाॅप व इन्टरनेट की सुविधा के सम्बन्ध में क्रय एजेन्सियों को निर्देशित किया जा चुका है। आगामी धान खरीद 2020-21 हेतु भा0खा0नि0 में सम्प्रदानित सी0एम0आर0 व बिलिंग की आॅनलाइन प्रक्रिया हेतु बिलिंग माॅड्यूल एन0आई0सी0 के सहयोग से तैयार कर लिया गया है, खाद्य विभाग व विभिन्न एजेन्सियों के दो-दो मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण व उनके द्वारा समस्त सम्बन्धित को वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से प्रशिक्षण भी दिया गया है तथा इसका आॅनलाइन परीक्षण भी किया जा रहा है। प्रदेश में धान खरीद 01 अक्टूबर, 2020 से प्रारम्भ होगी।