फर्जी भारतीय पहचान पत्र बनाने वाले गिरोह से जुड़े दो रोहंगियों को कोलकाता से दबोचा

0
193

यूपी एटीएस ने फर्जी भारतीय पहचान पत्र बनाने वाले गिरोह से जुड़े दो रोहंगियों को कोलकाता से दबोचा

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ।यूपी एटीएस ने कोलकाता से मोहम्मद जमील उर्फ हारिशुल्ला और नूर अमीन को  गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी मूल रूप से म्यांमार के रहने वाले रोहिंग्या मुस्लिम है। गिरफ्तार मोहम्मद जमील उर्फ हारिशुल्ला कुछ समय पहले अवैध तरीके से बांग्लादेश बॉर्डर के जरिए पश्चिम बंगाल में दाखिल हुआ था। पश्चिम बंगाल में ही उसने भारतीय नाम मोहम्मद जमील नाम से फर्ज़ी भारतीय पहचान पत्र बनवा लिए थे। यह पहचान पत्र उसने 24 परगना जिले में बनवाया था।भारतीय पहचान पत्र हासिल करने के बाद मोहम्मद जमील उर्फ हारिशुल्ला ने तमाम अवैध रोहिंग्या मुस्लिमों को अवैध तरीके से पश्चिम बंगाल लाकर भारतीय पहचान पत्र बनाने का काम भी शुरू कर दिया। एटीएस सूत्रों की मानें तो यह गिरोह एक-एक भारतीय पहचान पत्र बनवाने का एक-एक लाख तक वसूलते हैं। हिन्दू नामों से पहचान पत्र और पासपोर्ट बनाने का रेट दो लाख है।
मोहम्मद जमील से हारिशुल्ला बन चुका रोहंगिया फर्जी भारतीय कागजातों से अवैध रोहिंग्या मुस्लिमों के पासपोर्ट और वीजा बनवा कर विदेश भेजने के साथ ही अन्य भारतीय राज्यों में भी इनकी घुसपैठ करा देता था। यूपी एटीएस ने मोहम्मद जमील की निशानदेही पर अवैध रोहिंग्या मुस्लिम नूर अमीन को गिरफ्तार किया। जिसने फर्जी भारतीय हिंदू सुदीप मैती नाम से पश्चिम बंगाल के नादिया जिले का फर्जी भारतीय पहचान पत्र बनवा लिया था।

Advertisment

उत्तर प्रदेश के अपरपुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि मोहम्मद जमील कुछ समय अलीगढ़ में भी रह चुका है। जल्द ही मोहम्मद जमील को कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। जिससे इस सिंडिकेट से जुड़े तमाम अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हो सके। बीते कुछ समय में यूपी एटीएस ने 20 से ज्यादा अवैध रोहिंग्या मुस्लिमों की गिरफ्तारी की है, जो उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में फर्जी भारतीय पहचान पत्र की बदौलत रह रहे थे। एक ऐसे सिंडिकेट का भी खुलासा किया था जो फर्जी भारतीय पहचान पत्र के आधार पर पासपोर्ट – वीजा बनवा कर विदेश भेजने का काम भी करता है।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here