बस्ती में एक साथ 50 कोरोना पॉजीटिव मिलने से दहशत!, मुबई, सूरत और अन्य शहरों से आए

0
350

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश का बस्‍ती कोरोना के मामले में सूबे के सबसे ज्‍यादा संवेदनशील जिलों में से एक बन गया है। मंगलवार को दोपहर बाद आई रिपोर्ट में यहां एक साथ 50 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये सभी मुबई, सूरत और अन्य शहरों से आए हुए हैं।

manoj shrivastav

इनके सैंपल मेडिकल कॉलेज बस्ती, जिला अस्पताल बस्ती, केडीसी में लिए गए थे। इसके साथ ही बस्ती में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा सौ पार हो गया है। कुल मरीजों की संख्या 104 हो गई है। एक साथ 50 नए मामले मिलने की पुष्टि एसीएमओ और कोरोना मामलों के नोडल ऑफिसर डॉ. फकरेयार हुसैन ने की है। प्रवासी कामगारों का आना लगातार जारी है। इसी दौरान 14 मई से 16 मई के बीच जिला अस्पताल बस्ती, मेडिकल कॉलेज के फैसिलेट क्वारंटीन सेंटर और प्रवासियों के स्क्रीनिंग प्वाइंट केडीसी परिसर में सैम्पल लिया गया। मंगलवार दोपहर बाद 78 की रिपोर्ट आई। इसमें से एक साथ 50 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इतनी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मिलने से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है। उनके पता, ट्रैवेल हिस्ट्री व अन्य जानकारी जुटाई जा रही हैं। 27 की रिपोर्ट निगेटिव है। इसमें सात की रिपोर्ट संदिग्ध है, जिनका 48 घंटे के अंदर दूसरा सैम्पल लेकर जांच को भेजा जाना है। एक की रिपोर्ट क्वांटिटी नॉट सफीसिएंट होने के चलते फिर से सैम्पल मांगा गया है।इस संदर्भ में अपरमुख्य सचिवगृह एवं सूचना अवनीश अवस्थी ने कहा कि इससे घबराने की जरूरत नहीं हैं। जितने भी श्रमिक आएंगे सबकी गहन जांच कर कोरेन्टीन किया जाएगा। होम कोरेन्टीन पर जाने वालों को राज्य सरकार की ओर से 15 खाने का किट, जिसमें सभी आवश्यक सामग्री और एक हजार रुपया दिया जा रहा है। जिन लोगों में कोरोना पॉजीटिव के लक्षण मिले हैं उन्हें ठीक करके 15 दिन की होम कोरेन्टीन की शर्त पर डिस्चार्ज कर रहे हैं। सबकी जिम्मेदारी है कि कोरोना से संयमपूर्वक लड़े। किसी को उपेक्षा से न देखें, सबके सहयोग से कोरोना हारेगा।

Advertisment
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here