बस्ती में होम कोरेन्टीन हुए व्यक्ति की लाश मिली

0
599

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। बस्ती के हर्रैया थाना क्षेत्र के परसौड़ा गांव निवासी होम क्वारंटाइन हुए युवक की हत्या कर शव पेड़ पर लटकाने के मामले में पुलिस ने पांच लोगों पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

manoj shrivastav

बताया गया कि राजा बाबू पुत्र स्व. जगदंबा प्रसाद हैदराबाद से गांव आए थे। परिजनों ने उन्हें 14 दिन के लिए गांव से बाहर बने मड़ई में क्वारंटाइन कर दिया था।रविवार की सुबह छप्पर के बगल नीम के पेड़ से साड़ी के फंदे के सहारे राजा बाबू की लाश लटकती मिली। मृतक के भाई राजकुमार चौहान ने तहरीर देकर गांव के राम नयन, रामजी, सुनील, फुरसत एवं जग्गी पर राजा बाबू की हत्या करने और हाथ पैर बांध कर शव को पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया। पुलिस ने राजकुमार की तहरीर पर आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। राजकुमार ने बताया कि 12 और 14 मई को आरोपितों ने उन्हें व उनके भाई को मारा पीटा था।थाने पर तहरीर दिया, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। चारों ओर यही चर्चा है कि यदि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया होता तो युवक की जान बच सकती है। इस संदर्भ में हर्रैया के थानेदार ने दोका सामना को बताया कि उक्त युवक का होम कोरेन्टीन पूरा हो गया था, वह गांव के बाहर मकई के खेत की रखवाली के लिए मड़ई में रह रहा था। वह कुछ उलझन में था। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में भी हत्या नहीं आया है। हालांकि मृतक के परिजनों ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गांव के कुछ लोगों ने उनके भाई की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया। जल्द ही आरोपी पुलिस की पकड़ में होंगे।अभी विवेचना हो रही है।

Advertisment
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here