बुन्देलखण्ड क्षेत्र नई बुलन्दियों को छूते हुए स्वर्ग बनेगा: योगी

0
291
बुन्देलखण्ड क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ाने के लिए चित्रकूट तथा झांसी से शीघ्र ही वायु सेवाएं प्रारम्भ करायी जाएंगी
मण्डियां पहले भी थीं और आगे भी रहेंगी

लखनऊ: 10 मार्च, 2021
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र नई बुलन्दियों को छूते हुए स्वर्ग बनेगा। बुन्दलेखण्ड में ‘हर घर नल, हर घर जल’ योजना के अन्तर्गत शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। अब यहां के युवाओं को रोजगार के लिए पलायन नहीं करना होगा।

मुख्यमंत्री जी ने यह विचार राजकीय इण्टर कॉलेज, बांदा में चित्रकूटधाम मण्डल की 924 करोड़ रुपयेे की 229 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने के उपरान्त, इस अवसर पर आयोजित एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि विगत दो दिन में बुन्देलखण्ड क्षेत्र में 3,000 करोड़ रुपये की योजनाएं प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की गयी हैं। अब विकास की योजनाएं धरती पर उतर रही हैं। प्रधानमंत्री जी के आशीर्वाद व मार्गदर्शन से इस क्षेत्र की पेयजल योेजनाएं भी शीघ्र पूर्ण हो सकेंगी।

Advertisment

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज जनपद चित्रकूट में रसिन बांध तथा चिल्लीमल योजना का लोकार्पण किया गया है। जनपद महोबा में 2,600 करोड़ रुपये की लागत से बनायी जा रही अर्जुन सहायक परियोजना का कार्य शीघ्र ही पूर्ण किया जाएगा। इस परियोजना का लोकार्पण प्रधानमंत्री जी के कर-कमलों से कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब हर ग्राम पंचायत स्तर पर गौशाला का निर्माण कराया जाएगा, जिससे गायों की रक्षा हो सके तथा किसानों की फसल भी बर्बाद न हो। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कुपोषित परिवारों को गाय प्रदान करने की व्यवस्था की गयी है तथा गाय के पालन-पोषण के लिए शासन द्वारा 900 रुपये की धनराशि प्रति गोवंश प्रतिमाह प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री  ने कहा कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र में विकास की जो योजनाएं लागू की जा रही हैं, उससे स्थानीय लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। डिफेंस इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर योजना के माध्यम से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि अब तक यहां का युवा देश की रक्षा करता था, किन्तु अब यहां से बनी तोपें भी देश की रक्षा करेंगी।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि विदेशी जूठन पर पलने वाले लोग किसानों को गुमराह कर रहे हैं, ऐसे लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा किसानों की आय को दोगुना करने के लिए प्रभावी प्रयास किये गये हैं। मण्डियां पहले भी थीं और आगे भी रहेंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 68 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की गयी है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र में पर्यटन की अपार सम्भावनाएं हैं। बुन्देलखण्ड क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ाने के लिए चित्रकूट तथा झांसी से शीघ्र ही वायु सेवाएं प्रारम्भ करायी जाएंगी। मुख्यमंत्री जी ने लोगों से अपील की कि 60 वर्ष की आयु से ऊपर के व्यक्ति कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवाएं तथा सरकार द्वारा 60 वर्ष की आयु से ऊपर के व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन निःशुल्क लगायी जा रही है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इस पावन धरती पर ही महर्षि बाल्मीकि ने रामायण तथा संत तुलसीदास ने रामचरित मानस की रचना की थी। इसीलिए इस क्षेत्र के लोगों को अयोध्या में भगवान श्रीराम के मन्दिर के निर्माण से अपार खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सांस-सांस में राम बसे हैं और राम से हमें कोई अलग नहीं कर सकता। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि बुन्देेलखण्ड क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में खुशहाली आये।

मुख्यमंत्री जी ने जनसभा के सम्बोधन के पूर्व जिला-प्रशासन द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारम्भ किया। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनियों का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री जी ने 667 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) तथा 2,673 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के प्रमाण पत्र प्रदान किये। उन्होंने 111 महिला समूहों को ई-पॉस मशीन, स्वयं सहायता समूह की 02 महिलाओं को पी0ओ0एस0 मीटर रीडिंग मशीन प्रदान की। 02 महिलाओं को स्वच्छ शौचालय के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने ग्रामीण आजीविका मिशन एक्सप्रेस योजना के अन्तर्गत महिला समूह की 08 महिलाओं को इलेक्ट्रॉनिक रिक्शा की चाबी, 03 किसानों को ट्रैक्टर, 03 दिव्यांगजन को ट्राई साइकिल व 21 बालिकाओं को साइकिल प्रदान की। उन्होंने बच्चों का अन्नप्राशन किया। उन्होंने 201 सामुदायिक शौचालयों का भी लोकार्पण किया।

जल शक्ति मंत्री डॉ0 महेन्द्र सिंह ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में हम प्रत्येक घर को शुद्ध पेयजल तथा हर खेत को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं।

इस अवसर पर कृषि राज्यमंत्री श्री लाखन सिंह राजपूत, लोक निर्माण राज्यमंत्री श्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय, विधान परिषद सदस्य श्री स्वतंत्रदेव सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here