मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में उपजिलाधिकारी द्वारा अपने जान की सुरक्षा करने की गुहार लगाने का मामला अभी थमा भी नहीं था कि अब मिर्जापुर के निवासी बलिया में तैनात एडीएम प्रवरशील बरनवाल ने भू-माफिया द्वारा धमकाने और भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाया है।
बलिया जिले के जिलाधिकारी हरि प्रताप सिंह ने मिर्जापुर जिले के जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल को पत्र लिखकर उनकी सहायता करने का अनुरोध किया है। पत्र को पीसीएस यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष इन्द्रमणि त्रिपाठी को भी सहायता करने और मामले को आगे तक ले जाने के लिए है।
बलिया जिले के जिलाधिकारी हरि प्रताप सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि मेरे साथ एडीएम वित्त एवं भू के पद पर कार्यरत हैं। उनकी माता द्वारा दो दशक पहले देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के भरुहना गांव में जमीन खरीदी गयी है। जिसपर अवकाश प्राप्त करने के बाद बरनवाल की अपने रहने के लिए मकान बनाने की योजना है। उक्त भूमि पर स्थानीय लोगों ने जबरन कब्जा किया जा रहा है और उनको और उनके परिवार को डराया धमकाया जा रहा है।
श्री सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि प्रवरशील ने अपर पुलिस महानिदेशक एण्टी करेप्सन आर्गनाइजेशन लखनऊ और अपर पुलिस महानिदेशक टेलीकाम को प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया है। जिलाधिकारी बलिया ने जिलाधिकारी मिर्जापुर को कार्यवाही करने का अनुरोध किया है।
जिलाधिकारी कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि जिलाधिकारी सुशील पटेल ने उप जिलाधिकारी गौरव श्रीवास्तव से मामले की जांच कर आख्या देने के निर्देश दिए हैं। सूत्रों की मानें तो रिपोर्ट जिलाधिकारी के पास भेज दी गई है। जिसमें न्यायालय से स्थगन आदेश पर ही कोई कार्रवाई की जा सकती है। फिलहाल मिर्जापुर के जिलाधिकारी ने इस गम्भीर प्रकरण पर क्या निर्णय लिया है इस की जानकारी नहीं मिली है।
ये तारीखें गवाह रहीं श्रीराम मंदिर विध्वंस और श्रीराम मंदिर निर्माण के संघर्ष की