मुंह में अगर छाले हो जाए तो आदमी के जीवन का जायका खराब हो जाता है। न खाते बनता है और न ही बिना खाये रहना बनता है। यह स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या हर व्यक्ति के जीवन में आती है, इसे ठीक करने के हम आपको आयुर्वेदिक उपाय आपको बताने जा रहे हैं। जो कहने-सुनने में बेशक सामान्य प्रतीत होते हों, लेकिन ये आयुर्वेदिक उपाय है बहुत ही कारगर। यह उपाय आजमाने से आप मुंह के छालों की समस्या से निजात पा सकते है। पहले उपाय के अनुसार, आम की गुठली , रसौत , सोना गेरू , पपरिया कत्था – इन्हें पीसकर शहद में मिलाकर मुंह में लगायें।
दूसरे उपाय के अनुसार, इलाइची , कत्था , चंदन , मुलहठी , धनियाँ , मिश्री – इन्हें पान के रस में पीसकर छोटी – छोटी गोलियाँ बना लें । इन गोलियों को मुंह में रखकर चुसे, निश्चित रूप से लाभ होता है। तीसरे उपाय के अनुसार, मुलहठी , लोध , बंशलोचन , इलाइची – इनका क्वाथ बनाकर मुंह में डालें। इससे लाभ होता है। चौथा उपाय है, कि पीपल के पत्तों का रस, पान का रस बराबर मिलाकर मुंह में भीतर पोत दें । पांचवे उपाय के अनुसार, कुलंजन , अदरक , हल्दी , खस , देवदारु – इनके क्वाथ से कुल्ला करें, निश्चित रूप से लाभ होता है।