मुख्यमंत्री योगी के पिता की हालत गंभीर, एम्स दिल्ली में भर्ती

0
823
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट की तबीयत खराब होने के चलते उन्हें गंभीर हालत में एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया है। शासन के उच्च अधिकारियों के मुताबिक उनकी हालत गंभीर है और वह एम्स में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं। वह पिछले काफी दिनों से लीवर से सम्बंधित समस्या को लेकर एम्स में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है।
 हालांकि राजधानी दिल्ली व यूपी  समेत अन्य राज्यों के सोशल मीडिया पर उनके निधन की खबर चल रही है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संवित पात्रा ने भी ट्वीट कर उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। जबकि खबर लिखे जाने तक उनके निधन की कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह व सूचना अवनीश अवस्थी ने रविवार देर रात फोन पर बताया कि मुख्यमंत्री योगी के पिता आनंद सिंह बिष्ट इस समय दिल्ली एम्स में भर्ती हैं और वह लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं। एम्स के वरिष्ठ चिकित्सक लगातार उनकी सेहत का ख्याल रख रहे हैं और उनका इलाज कर रहे हैं। गेस्ट्रोलॉजी विभाग के डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं लेकिन उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह भो पढ़ें- धार्मिक लेख 
अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक वह एम्स के एबी 8 वार्ड में भर्ती हैं। गेस्ट्रो विभाग के डॉक्टर विनीत आहूजा की टीम उनका इलाज कर रही है। फिलहाल उन्हें वेंटीलेटर पर रख गया है। रविवार को उनका डायलिसिस भी कराया गया है।
   इस बात की पुष्टि करते हुए पूर्व राज्यसभा सांसद व वरिष्ठ स्तम्भकार तरुण विजय ने अपने ट्विटर पर लिखा है कि उनकी तबियत खराब है,  उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। उनकी दीर्घायु की कामना करता हूँ।
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here