यूपी के संतकबीरनगर में साधू का गला रेता, हालत गंभीर!

0
216

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। यूपी के संतकबीरनगर जिले में धनघटा थाना क्षेत्र के पचरा डिहवा स्थित देइमाई मन्दिर के पुजारी की सोते समय बदमाशों ने गला रेत हत्या का प्रयास किया।

manoj shrivastav

पुजारी को गंभीर स्थिति में सीएचसी हैंसर में भर्ती कराया गया। जहां पुजारी की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।धनघटा थाने के ग्राम तिलकूपुर निवासी भानू दास (55) पचरा डिहवा स्थित देइमाई मन्दिर पर पूजा-पाठ का काम करते थे। बुधवार की रात भोजन कर पुजारी भानू दास सोने चले गए। बताया जाता है कि रात लगभग ग्यारह बजे कुछ बदमाश मन्दिर में घुसे और वहां सो रहे पुजारी के गले पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसी बीच मन्दिर के बगल के रास्ते से कुछ राहगीर गुजर रहे थे। उन लोगों को देख बदमाश पुजारी को अधमरा छोड़ भाग निकले। बदमाशों को भागते देख राहगीरों को कुछ शक हुआ। मन्दिर में पहुंचकर पुजारी को खून से लथपथ देखा। इसकी सूचना गांव वालों को दी। सूचना पर अनेक ग्रामीण मन्दिर पर पहुंच गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। ग्रामीणों की मदद से घायल पुजारी को सीएचसी हैंसर पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने पुजारी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बाद में हालत बिगड़ने पर पुजारी को वहां से मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर किया गया है। घटना का कारण पैतृक संपत्ति का विवाद बताया जा रहा है।

Advertisment
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here