यूपी में 2019 बैच के 18 प्रशिक्षु आईएएस को ट्रेनिंग के लिए हुई जिलों में मिली तैनाती 

0
503
मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 2019 कैडर के आईएएस अधिकारियों को प्रशिक्षण के लिये जिलों में तैनाती की गई है।
manoj shrivastav
आईएएस दिव्यांशु पटेल को बाराबंकी, जुनैद अहमद बरेली, गुंजन द्विवेदी बुलंदशहर, दीक्षा जैन मथुरा, अनुराज जैन गोरखपुर, हिमांशु नागपाल सहारनपुर, सौम्या गुरुरानी मेरठ, अंकुर कौशिक आगरा, अमृतपाल कौर मुजफ्फरनगर, लक्ष्मी एन हरदोई, सूरज पटेल बहराइच, मनीष मीना वाराणसी, पूजा यादव कानपुर, अमित काले आगरा, प्रशांत नागर अयोध्या, सुमित यादव देवरिया, प्रणता ऐश्वर्या लखनऊ, सान्या छाबरा को बुलंदशहर में तैनाती मिली है। आज ही यूपी लोक सेवा आयोग से नव चयनित 2017 बैच के 19 अफसरों को भी तैनाती मिली है।

आज ही यूपीपीएससी 2017 से चयनित पीसीएस अफसरों को भी मिली जिलों में तैनाती

अमित शुक्ला- एसडीएम- मिर्जापुर, अनुपम मिश्रा, एसडीएम- सीतापुर, मीनाक्षी पांडे, एसडीएम- वाराणसी, शत्रुघ्न पाठक, एसडीएम- गोंडा, निधि रोडवाल, एसडीएम- रामपुर, बुशरा बानो, एसडीएम- फिरोजाबाद, गोविंद मौर्य, एसडीएम- लखनऊ, अनुराग प्रसाद, एसडीएम जौनपुर, दिव्या ओझा, एसडीएम- रायबरेली-अनुपम कुमार मिश्रा, एसडीएम- बस्ती, अंकित शुक्ला, एसडीएम- उन्नाव, बरखा सिंह, एसडीएम- शाहजहांपुर, महिपाल सिंह, एसडीएम- बदायूं ,योगेश कुमार गौड़, एसडीएम- पीलीभीत, दीपक कुमार पाल, एसडीएम- कानपुर,रेनू, एसडीएम- लखीमपुर, जगमोहन गुप्ता, एसडीएम- मुरादाबाद, अभिनव कनौजिया, एसडीएम- बिजनौर, कंचन, एसडीएम- प्रयागराज बनाई गयीं हैं।
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here