यूपी में कोरोना से अब तक 40 मौत, 2211 पॉजीटिव जिसमें 1113 तब्लीगी

0
494
मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ।यूपी में आज कोरोना के 77 मामले आये। बृहस्पतिवार की शाम तक कोरोना से 40 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 2211 मामले कोरोना पॉजीटिव के आ चुके हैं। जिसमें 1113 लोग तबलीगी जमात के संपर्क वाले हैं, 1620 लोग अभी भी कोरोना के संक्रमण में हैं। 551 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
manoj shrivastav
प्रदेश में अब तक 26,227 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण, राज्य के 61 जनपदों में कोरोना पांव पसार चुका है, 14 जिलों में आज तक कोई भी संक्रमण नहीं मिला है। 96,326 लोगों ने सर्विलांस की 28 दिन की समय सीमा पूरी कर लिया है।प्रदेश में कुल 1,33,200 पैसेंजर्स को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। 11,782 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन में रखा गया है। यूपी में कोरोना पॉजिटिव केसों का जिलेवार विवरण इस प्रकार है। आगरा में 468, लखनऊ में 206, गाजियाबाद में 62, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 141, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर नगर में 210, पीलीभीत में 3, मुरादाबाद में 110, वाराणसी में 61, शामली में 27, जौनपुर में 8, बागपत में 15, मेरठ में 102, बरेली में 8, बुलन्दशहर में 51, बस्ती में 23, हापुड़ में 26, गाजीपुर में 6, आज़मगढ़ में 8, फिरोजाबाद में 111, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 7, सहारनपुर में 187, शाहजहांपुर में 1, बाँदा में 4, महराजगंज में 7, हाँथरस में 4, मिर्जापुर में 3, रायबरेली में 44, औरैय्या में 10, बाराबंकी में 1, कौशाम्बी में 2, बिजनौर में 32, सीतापुर में 20, प्रयागराज में 4, मथुरा में 13 व बदायूँ में 16, रामपुर में 24, मुजफ्फरनगर में 23, अमरोहा में 26, भदोहीं में 1, कासगंज में 3 व इटावा में 2, संभल में 18, उन्नाव में 1, कन्नौज में 7, संतकबीरनगर में 23, मैनपुरी में 5, गोंडा में 2, मऊ में 1, एटा में 4, सुल्तानपुर में 3, अलीगढ़ में 35, श्रावस्ती में 5, बहराइच में 9, बलरामपुर में 1, अयोध्या में 1, जालौन में 3, झाँसी में 4 व गोरखपुर में 2 व कानपुर देहात में भी 1 पेशेंट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
विभिन्न जनपदों से अब तक 551 कोरोना पेशेंट स्वस्थ होने के बाद घर भेजे जा चुके हैं। आगरा से 91, लखनऊ से 62, गाजियाबाद से 44, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) से 88, लखीमपुर-खीरी से 4, कानपुर नगर से 17, पीलीभीत से 2, मुरादाबाद से 8, वाराणसी से 8, शामली से 24, जौनपुर से 4, बागपत से 13, मेरठ से 49, बरेली से 6, बुलन्दशहर से 9, बस्ती से 13, हापुड़ से 5, गाजीपुर से 5, आज़मगढ़ से 4, फ़िरोज़ाबाद से 10, हरदोई से 2, प्रतापगढ़ से 6, सहारनपुर से 13, शाहजहांपुर से 1, महराजगंज से 6, हाँथरस से 4, मिर्जापुर से 2, औरैय्या से 4, बाराबंकी से 1, कौशाम्बी से 2, बिजनौर से 1, सीतापुर से 17, प्रयागराज से 1, मथुरा से 1, बदायूं से 1, रामपुर से 5, मुजफ्फरनगर से 9, अमरोहा से 6, भदोहीं से 1, इटावा से 1 व कन्नौज से 1 कोरोना पेशेंट्स को पूर्णतया स्वस्थ करके घर भेज दिया गया है। राज्य में जिलेवार 40 मौतों का विवरण इस प्रकार है।बस्ती, अमरोहा, बरेली, वाराणसी, बुलन्दशहर, लखनऊ, अलीगढ़, श्रावस्ती व मथुरा में 1-1, फिरोजाबाद में 2, कानपुर में 4, मेरठ में 5, मुरादाबाद में 6, व आगरा में कोरोना से अब तक कुल 14 मौतें हुईं हैं।
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here