मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। राजधानी में बढ़ते अपराध और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर शिवसेना 30 नवंबर को गांधी प्रतिमा पर धरना देकर राजभवन का घेराव करेगी।
इस संदर्भ में शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय पर उत्तर प्रदेश शिवसेना प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह ने रणनीति तैयार किया।उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में प्रायः बहन बेटियों की अस्मत लूटी जा रही है। राजधानी को अपराधियों ने गुनाह की प्रयोगशाला बना दिया है। योगी आदित्यनाथ की सरकार कानून व्यवस्था पर पूरी तरह से फेल हो चुकी है। सरकार किसानों और नौजवानों का शोषण कर ही रही है। हाथरस, बलरामपुर, लखीमपुर व राजधानी लखनऊ की घिनौनी घटनाऐं आम हो गयी है। छेड़खानी से तंग बच्चियां आत्म हत्या कर रही हैं। सरकारी ठेके पर जहरीली शराब बिक रही है। लखनऊ में छह लोग सरकारी ठेके की शराब पीकर मर गये।प्रदेश के हापुड़, मथुरा, फिरोजाबाद, लखनऊ और प्रयागराज में नवम्बर महीने में दो दर्जन लोग मौत जे घाट उतार दिये गये। सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि जब प्रयागराज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत प्रवास पर थे उस समय वहां 6 लोग जहरीली शराब से जान गंवा चुके थे। शिवसेना की मांग है कि जहरीले शराब से मारे गये लोगों के परिजनों दस-दस लाख की सहायता दे तथा इस घटना के जिम्मेदार अधिकारियों पर हत्या का अभियोग दर्ज किया जाय। सरकार किसानों का समर्थन मूल्य देना तो दूर, किसानों के धान की तौल तक नहीं करा पा रही है। कथित तौल सेंटरों पर किसानों के धान खरीद में घटतौली की जा रही है। इन घटनाओं पर मुख्यमंत्री को प्रेस कान्फ्रेंस तक करना पड़ रहा है। इन्ही मुद्दों को लेकर शिवसेना ने तय किया है कि आगामी 30 नवंबर को राजभवन का घेराव व धरना प्रदर्शन करेगी। इस बावत शिवसैनिकों से प्रस्तावित धरना प्रदर्शन लखनऊ स्थित हजरतगंज गांधी प्रतिमा पर प्रातः 10ः00 बजे भारी संख्या में पहुंचने का आवाहन किया गया है। इस अवसर पर प्रदेश सचिव एवं प्रदेश कार्यालय प्रभारी विश्वजीत सिंह, अल्पसंख्यक अध्यक्ष फुरकान खान, युवा सेना जिलाध्यक्ष लखनऊ रोहित कश्यप, जिला महासचिव घनश्याम गुप्ता, सरोजनी नगर विधानसभा अध्यक्ष राज गौतम आदि शिवसैनिक मौजूद थे।