यूपी विधानभवन और लोकभवन के सामने स्थान बना”आत्मदाह स्थल” !

0
291

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। राजधानी लखनऊ में विधानसभा के सामने खुद को मौत के हवाले करने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं।

manoj shrivastav

गुरुवार को विधानसभा भवन के सामने पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला ने नींद की गोलियां खा ली। जिससे वहां मौजूद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। विधान भवन की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने महिला को फौरन हिरासत में ले लिया। महिला को लखनऊ के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उसका इलाज जारी है।महिला ने अपना नाम बेबी खान बताया है। वह राजाजीपुरम की रहने वाली है। महिला ने नाका पुलिस पर खुद को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। बता दें2 कि राजधानी लखनऊ में विधानसभा के सामने का इलाका ऐसी घटनाओं का अड्डा बनता जा रहा है। इससे पहले भी कई लोग विधानसभा के सामने मौत को गले लगा चुके है। बता दें, बीते सोमवार को भी विधानसभा के सामने आत्मदाह के दो मामले सामने आए थे। सोमवार को सुबह के समय यहां बाराबंकी के एक पीड़ित परिवार ने आत्मदाह की कोशिश की थी। इस दौरान पुलिस उसे हिरासत में लेकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था। इस घटना के कुछ घंटे बाद ही सोमवार शाम को फिर एक पीड़ित व्यक्ति वहां आत्मदाह करने पहुंचा और खुद को आग लगा ली। इस दौरान वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में गंभीर रूप से झुलसे व्यक्ति को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था।जानकारी के मुताबिक मकान मालिक से विवाद के चलते पीड़ित ने आत्मदाह का कदम उठाया था। इससे दो दिन पहले परिवार से पीड़ित महराजगंज जिले की महिला ने विधानसभा के सामने स्थित भाजपा कार्यालय के गेट नम्बर दो पर आत्मदाह किया था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। विधानसभा के सामने कभी धरनास्थल होता था। जिसे अखिलेश यादव की सरकार ने हटा दिया था। वह उस स्थान पर लोकभवन का निर्माण करवा दिया। जिसमें अब मुख्यमंत्री कार्यालय के स्थापित हो चुका है। लेकिन कभी धरनास्थल रहा यह स्थान अब आत्मदाह स्थल बनाता जा रहा है।

Advertisment
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here