राजस्थान फोन टैपिंग: भाजपा ने कहा- सीबीआई जांच हो 

0
391

नयी दिल्ली। भाजपा ने राजस्थान में कांग्रेस की सरकार के भीतर चल रही उठापटक के बीच नेताओं के फोन टैप किये जाने के खुलासे पर कांग्रेस नेतृत्व एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सवाल किया कि राज्य में फोन टैपिंग संविधान सम्मत प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है अथवा नहीं। भाजपा ने फोन टैपिंग की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। भाजपा के प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने कहा कि इस विषय में भाजपा की नैतिकता बिल्कुल बेदाग है। भाजपा कानून सम्मत एवं संविधान सम्मत ढंग से काम कर रही है। हम सत्य के साथ हैं। डॉ. संबित पात्रा ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस का राजनीतिक ड्रामा हम देख रहे हैं। ये षड़यंत्र, झूठ फरेब और कानून को ताक पर रखकर कैसे काम किया जाता है, उसका मिश्रण है। वहां जो राजनीतिक नाटक खेला जा रहा है, वो यही मिश्रण है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान की सरकार 2018 में बनी, श्री अशोक गहलोत मुख्यमंत्री बने, उसके बाद एक शीत युद्ध की स्थिति कांग्रेस पार्टी की सरकार में बनी रही। कल श्री गहलोत ने स्वयं मीडिया के सामने आकर कहा है कि 18 महीने से मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के बीच में वार्तालाप नहीं हो रहा था। उन्होंने कहा कि 2018 में सरकार बनने से पहले कांग्रेस के दो गुटों में सड़क पर लड़ाई हो रही थी। बाद में वह सड़क की लड़ाई पार्टी के आलाकमान और फिर उच्च न्यायालय तक पहुंच गयी। लेकिन आरोप भाजपा पर लगाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा, “कांग्रेस का नेतृत्व भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं लेकिन पाप उन्हीं के घर में हैं, दाग उन्हीं के घर में हैं और साजिश भी उन्हीं के घर में रची जा रही है।”

Advertisment

डॉ. पात्रा ने कहा कि कल कुछ तथाकथित ऑडियो टेप सामने आये हैं और श्री गहलोत द्वारा फोन पर वार्तालाप के इन ऑडियो टेप को प्रामाणिक बताया गया है जिससे कुछ बहुत महत्वपूर्ण सवाल पैदा हो गये हैं और कांग्रेस नेतृत्व एवं श्री गहलोत को तत्काल उनका उत्तर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्या उनकी सरकार फोन टैपिंग करा रही है? क्या यह राजनीतिक रूप से संवेदनशील एवं कानूनी विषय नहीं है? अगर फोन टैप कराये गये हैं तो क्या मानक प्रक्रिया का पालन किया गया है? क्या राजस्थान सरकार ने विपरीत राजनीतिक परिस्थितियों में येनकेन प्रकारेण खुद को बचाने के लिए गैर संवैधानिक कृत्य किया ? क्या राजस्थान में किसी ना किसी राजनीतिक दल से संबद्ध हर व्यक्ति का फोन टैप हो रहा है? क्या इसे राजस्थान में अप्रत्यक्ष आपातकाल नहीं माना जाये?

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस का फोन टैप कराने एवं बगिंग कराने का इतिहास रहा है। देश में फोन टैपिंग कराने का एक मानक प्रोटोकॉल है। सरकार ने 2019 में संसद में एक प्रश्न के उत्तर में उसे सार्वजनिक किया था। देश में केवल दस एजेंसियों को देशहित में फोन टैपिंग करने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि भाजपा इस पूरे प्रकरण का सीबीआई द्वारा तुरंत जांच कराने की मांग करती है। क्या मानक प्रक्रिया का पालन हुआ, क्या फोन टेपिंग हुई, क्या सभी राजनीतिक पार्टी के सभी लोगों के साथ इस प्रकार का व्यवहार किया जा रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान में कांग्रेस के विधायकों को जिस होटल में ठहराया गया है, वहां कोरोना संकट के समय सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने के नियम का पालन नहीं हो रहा है और विधायक किसी भी नियम का पालन नहीं कर रहे हैं। इससे देश में गलत संदेश जा रहा है।

जाह्नवी की 12 अगस्त को होगी रिलीज ‘गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल’

 

जाह्नवी की 12 अगस्त को होगी रिलीज ‘गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल’

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here