राम मंदिर भूमि पूजन में आमंत्रित नही किया तो ले लूंगा जल समाधि: आजम खान

0
657

अयोध्या। एक ये हैं और एक आजम खान वो हैं। मुस्लिम कारसेवक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजम खान ने कहा है कि यदि पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिये भूमि पूजन कार्यक्रम में उनको आमंत्रित नही किया गया तो वह उसी दिन सरयू में जल समाधि ले लेंगे।
श्री खान ने शनिवार को अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि परिसर में विराजमान रामलला का दर्शन किया। उन्होंने कहा कि श्री रामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला के भव्य मंदिर निर्माण में पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भूमि पूजन कार्यक्रम में उनको नहीं आमंत्रित किया गया तो वह उसी दिन सरयू में जल समाधि ले लेंगे।
उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिये आंदोलन किया है, वह भी भगवान राम के भक्त हैं। उन्होंने कहा कि भगवान राम को किसी धर्म या जाति में नहीं बांधा जा सकता इसलिये इस पुण्य कार्य में वो भी शामिल होकर राम मंदिर भूमि पूजन का साक्षी बनना चाहते हैं।
श्री खान ने कहा कि भगवान राम को ही अपना आराध्य मानते हैं। जिस तरह से भगवान राम व लक्ष्मण इसी सरयू में जल समाधि लिये थे उसी तरह से वह भी जल समाधि लेंगे। आजम खान ने आज रामलला का दर्शन किया और मंदिर आंदोलन के पुरोधा रहे स्व. महंत रामचन्द्र दास परमहंस के समाधि पर श्रद्धांजलि भी दी। उन्होंने फिर कहा कि राम मंदिर की आधारशिला और भूमि पूजन में अगर मुझे आमंत्रित नहीं किया गया तो सरयू में जल समाधि ले लेंगे।

लोकभवन के सामने मां-बेटी के आत्मदाह के प्रयास का निकला राजनैतिक कनेक्शन!

Advertisment

लोकभवन के सामने मां-बेटी के आत्मदाह के प्रयास का निकला राजनैतिक कनेक्शन!

ये तारीखें गवाह रहीं श्रीराम मंदिर विध्वंस और श्रीराम मंदिर निर्माण के संघर्ष की 

 

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here