रॉफेल लाने वाले विंग कमांडर अभिषेक त्रिपाठी बचपन से ही जहाज उड़ाने की बात करते थे-अनुराग

0
495

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। फ्रांस से भारत आए लड़ाकू विमान राफेल को लेकर पूरे देश में उत्साह है, तो हरदोई के संडीला कस्बे में जश्न सा माहौल है। संडीला का लाल विग कमांडर अभिषेक त्रिपाठी राफेल लेकर आया है। वैसे तो अभिषेक के माता पिता जयपुर में रहते हैं, लेकिन उनका पूरा खानदान संडीला कस्बे में ही रहता है। अभिषेक ने राफेल को जैसे अंबाला एयरबेस पर उतारा टीवी पर देखते ही गांव में मिठाई बंटने लगी। संडीला कस्बा निवासी अनिल कुमार त्रिपाठी जयपुर में नौकरी करते हैं।

manoj shrivastav

परिवार में उनकी पत्नी मंजू त्रिपाठी और पुत्र अभिषेक त्रिपाठी व अनुभव त्रिपाठी है। उनके चचेरे भाई सरोज कुमार त्रिपाठी के अनुसार अनिल करीब तीन दशक पहले जयपुर चला गया था। अभिषेक का जन्म भी वहीं पर हुआ। अनिल शादी बरातों में संडीला आते भी हैं। अभिषेक के चचेरे भाई अनुराग त्रिपाठी बताते हैं कि अभिषेक का बचपन से ही सपना था कि वह लड़ाकू विमान उड़ाए। हालांकि एयरफोर्स में भर्ती होकर उसने अपना सपना पूरा कर लिया, लेकिन जब उन्हें पता चला कि फ्रांस से राफेल को लेकर भारत आने वाले विग कमांडर में अभिषेक भी शामिल है तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बुधवार को जैसे टीवी पर दिखा की रॉफेल अम्बाला एयरबेस पर उतर गया तो घर-परिवार व गांव में खुशियां छा गईं।

Advertisment

पूरे कस्बे में खुशी की लहर दौड़ गई। अनुराग का कहना है कि हम सभी को उस पल का इंतजार कर रहे थे जब अन्य विग कमांडरों के साथ उनका अभिषेक राफेल के साथ अम्बाला एयरबेस पर उतरते ही सीना गर्व से चौड़ा हो गया। अभिषेक के चचेरे भाई अनुराग ने बताया कि बचपन में ही वह कहता था कि हवाई जहाज उड़ाएगा। तो हम सभी मजाक मजाक में कहते थे कि संडीला के ऊपर से जरूर निकालना। आज अभिषेक ने वह सपना पूरा कर दिया है। जिस पर हरदोई ही नहीं पूरे देश को नाज है।

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन को लेकर यूपी में हाई अलर्ट! इस बार नेपाल सीमा बना नया सिरदर्द

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here