वन पर्सन-वन प्लांट’ का कलाकारों ने मंच से दिया संदेश

0
392

‘उत्तर प्रदेश महोत्सव 2020’ में ‘ताल तरंग-नूपुर नवरंग’ ने जमाया रंग
मॉडल्स ने पौधौं के जरिए दिया स्वच्छ वातावरण का संदेश
शान-ए-अवध के कलाकारों ने दिया अपनी प्रतिभा का परिचय

लखनऊ। सृजन फाउंडेशन की ओर से आशियाना सेक्टर जे, की रेल नगर विस्तार कॉलोनी में हो रहे उत्तर प्रदेश महोत्सव के 12वें दिन शनिवार को यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की शान-ए-अवध इकाई, लखनऊ की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक संध्या ताल तरंग-नूपुर नवरंग का आयोजन किया गया। आदि शक्ति सेवा समिति के दो बच्चों शहगुनिया सान्वी शुक्ला ने नृत्य प्रस्तुत किया। “सिमरन सेवा संस्थान” की और से “कविता विद एक्शन” हम हैं देश के सच्चे बच्चे पेश किया गया। इस नृत्य निर्देशन और लेखन सिमरजीत कौर ने किया था। इसमें रोली भारती, नीरज भारती, प्रनूस, पलक, रोशनी, माधुरी, सनी, हर्षित, धानी ने भाग लिया। मंगला श्रीवास्तव ने राजस्थानी लोक नृत्य प्रस्तुत करके सबको झूमने पर मजबूर कर दिया।
आर.वी.एस डांस एकेडमी की तरफ से ग्रुप डांस की प्रस्तुती हुई। मॉडलिंग शो में मंगला श्रीवास्तव, भूषण अग्रवाल, अमन सिंह, रितिका, निमिषा, पीहू, अंकिता पांडेय आदि ने भाग लिया। नृत्य और मॉडलिंग की कैरियोग्राफी हर्षिता एवं भूषण अग्रवाल ने की। नितिन मिश्रा ने ‘ओहो ताल मिले नदी के जल में’ राहुल ठाकुर ने दो दिल मिल रहे हैं, कार्तिक चैधरी एवं उत्कर्ष सिंह रावत ने अपने गानों से सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर सचिव पंकज श्रीवास्तव ने पर्यटन के माध्यम से ज्ञान प्राप्त करने का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन पूर्णिमा श्रीवास्तव एवं अमित अरोड़ा ने किया।
समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी जनपद लखनऊ श्रीकृष्ण लोधी, विशिष्ट अतिथि महामंत्री भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा लखनऊ धीरू पांडे, वरिष्ठ समाजसेवी लखनऊ आलोक पांडे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राष्ट्रीय पूर्व सैनिक मंच एवं पूर्व नौसेना अधिकारी अश्विनी मेहता, रोट्रियन भारती गुप्ता, सचिव रवीन्द्र पल्ली महिला समिति, लखनऊ डिम्पल दत्ता, मारवाड़ी युवा मंच के कार्यकारणी सदस्य एवं अग्रवाल शिक्षा संस्थान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज अग्रवाल, डा० ऋचा आर्या को आमंत्रित किया गया था।
कार्यक्रम को सफल बनाने में यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की शान-ए-अवध इकाई के अध्यक्ष एस.एन.लाल, इकाई सचिव पंकज श्रीवास्तव व इकाई उपाध्यक्ष चन्द्रभूषण की अहम भूमिका रही। संस्था सचिव व डायरेक्टर स्नेहधरा वृद्धाश्रम अरुण प्रताप सिंह ने बताया सरकार द्वारा जारी आवश्यक गाइडलाइन का पूर्णतया पालन महोत्सव में किया जा रहा है। बिन मास्क एवम सैनिटाइजर के प्रवेश वर्जित है। संस्था अध्यक्ष डॉ अमित सक्सेना ने बताया कि कल 20 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। साथ ही साथ सांय 5 बजे डॉ उमंग खन्ना द्वारा कोरोना से बचाव की दवाई का निशुल्क वितरण किया जाएगा।

Advertisment
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here